क्या आप जानते हैं कि टीवी पर इन दिनों आईपीएल 8 के मैच देखते हुए इंडियन क्रिकेट फैन क्या खाना पसंद करते हैं. एक सर्वे की मानें तो उन्हें ऐसे टाइम पर पिज्जा खाना पसंद आता है.


एक ताजा सर्वे में पता चला है कि इंडियनंस दो चीजों के सबसे बड़े फैन हैं एक तो फूड और दूसरा क्रिकेट. ये भी पता चला है कि इन दिनों चल रहे आईपीएल के मैचों में लोगों का जबरदस्त रुझान है और इस दौरान वे घर के बने खाने के बजाय बाहर से रेडीमेड पैक्ड फूड मंगा कर खाना बहुत पसंद करते हैं. पता चला है कि करीब 48 परसेंट आईपीएल मैचेस के टीवी व्यू अर्स इसी तरह बाहर से पैक फूड मंगा कर खाना पसंद करते हैं और ऐसे लोगों में सबसे ज्यादा ऑर्डर पिज्जा का ही दिया जाता है. बर्गर, पास्ता और होम मेड पूरी सब्जी के आप्शन इसके बाद आते हैं. बल्कि रोटी या पूरी सब्जी् तो सबसे आखिरी च्वाइस बन चुका है.
हालाकी लोग हैरान हैं कि आखिर पिज्जा को ही क्यों  ज्यादातर लोग चुन रहे हैं. इसकी एक वजह तो ये हो सकती है कि अब कई स्टैंडर्ड फूड ब्रांड अपने पिज्जा की होम डिलीवरी बेहतर ढंग से कर रहे हैं. इसी वजह से पिज्जा की उपलब्धता जल्दी और आसानी से होती है. दूसरी वजह ये भी हो सकती है कि पिज्जा अपने आप में एक कंप्लीट फूड भी प्रूफ हो सकता है. बहरहाल रीजन कोई भी हो लेकिन आईपीएल में पिज्जा की बहार छायी हुई है.  तो अप चाहें तो ट्राई करें एक पिज्जा तो बनता है आपकी फेवरेट टीम के नाम.

 

Posted By: Molly Seth