स्विस बैंक में पिछले साल भारत का काला धन 50 फीसदी तक बढ़ गया है। यह बात स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों में सामने आई है।

7,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया
जुरिख/ न्यू दिल्ली (पीटीआई)।
स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा काला धन चार साल में पहली बार बढ़ कर एक अरब स्विस फैंक यानी 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले एक साल के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ोतरी दिखाता है। पिछले आकड़ों के जरिये पता चला था कि बीते तीन सालों में इन बैंकों में पैसे जमा करने वाले लोग कम हुए थे लेकिन हालिया रिपोर्ट यही बताती हैं कि 2017 में लोगों ने अपना काला धन छुपाने के लिए इन बैंको का खूब सहारा लिया। हालांकि यह आकड़े लोगों को थोड़ा चकित करते हैं क्योंकि यह रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गई है जब सरकार काला धन को लेकर काफी सख्त है।

इन माध्यम से किये गए धन जमा

एसएनबी के मुताबिक, भारतीयों के काला धन स्विस बैंक के खातों में पिछले साल यानी 2017 में करीब 6891 करोड़ रुपये (99.9 करोड़ फ्रेंक) जमा हुए हैं। वहीं बैंक प्रबंधकों की मदद से इन बैंकों में पिछले साल 112 करोड़ रुपये (1.62 करोड़ फ्रेंक) रखे गए। बता दें कि भारतीयों का धन 2016 में स्विस अकाउंट में सीधे तौर पर 45 फीसदी घटकर 67.6 करोड़ फ्रेंक यानी कि 4500 करोड़ रुपये रह गया था। बता दें कि स्विस बैंकों में भारतीयों के धन 3,200 करोड़ रुपये कस्टमर डिपॉजिट, 1,050 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों के जरिये और 2,640 करोड़ रुपये अन्य लायबिलिटीज के रूप में जमा किये गए। खास बात यह रही कि सभी तरह के डिपॉजिट में पिछले साल वृद्धि हुई।

बैंकों को करना था काला धन रखने वालों का खुलासा

एसएनबी की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कुछ महीने पहले ही भारत व स्विटजरलैंड के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान की एक नयी व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत स्विस बैंकों को उन भारतीयों के नाम का खुलासा करना था, जिन्होंने अपना काला धन उनके बैंकों में जमा कराया था।

यहां पांच लाख रुपये में 1 करोड़ रुपये ब्लैक मनी हो रही व्हाइट

कानपुर में मिले सौ करोड़ के काले धन की जांच करेगी ईडी

Posted By: Mukul Kumar