अगर आप अपनी कम सैलरी को लेकर परेशान रहते हैं तो अब इसकी चिंता छोड़ दीजिये. अगले साल यानि 2015 में आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है. जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एंप्‍लॉईज की सैलरी में 11 परसेंट का ग्रोथ हो सकता है.

7 परसेंट होगी इकॉनमिक ग्रोथ
एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एशिया पैसेफिक क्षेत्र में 7 परसेंट की दर से इकॉनमिक ग्रोथ हो सकता है. जिसके चलते भारत में अगले साल 2015 में एंप्लॉईज की सैलरी में 11 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. टॉवर्स वॉटसन की 2014-15 एशिया पैसेफिक सैलरी बजट प्लॉनिंग रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और वियतनाम में 11 परसेंट, जबकि इंडिया में 10.8 परसेंट की सैलरी ग्रोथ मिल सकती है.

मंहगाई पर काबू पाना होगा

रिपोर्ट में कहा गया हे कि हालांकि सैलरी बढ़ेगी लेकिन अगर मंहगाई पर काबू नहीं पाया गया तो इस ग्रोथ का कोई मतलब नहीं रह जायेगा. जिसकी वजह से अगर रियल टर्म्स में चीन में सैलरी ग्रोथ 5.2 परसेंट, पाकिस्तान में 4.5, बांग्लादेश में 4.3, वियतनाम में 4.1 और श्रीलंका में 3.8 परसेंट ही ग्रोथ हो पायेगा. फिलहाल इस मामले में भारत 6वें नंबर पर रहेगा, जहां वास्तविक सैलरी ग्रोथ 3.5 परसेंट रह सकती है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari