टूर्नामेंट में अब तक शानदार परफॉर्म करने वाली भारतीय महिला टीम का उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है और भारत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.


गंवाया मौकाफ्राइडे को उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद भारत की ड्रीम जर्नी खत्म हो गई है. हार के बाद भारत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. साइना नेहवाल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने यह मैच 2-3 से गंवाया. सिरी फोर्ट स्पो‌र्ट्स कांप्लैक्स में खेले गए मुकाबले में विश्व नंबर आठ साइना और पीवी सिंधू ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया था, लेकिन इसके बाद मेजबान ने लगातार तीन मैच गंवाकर पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया. ज्वाला-अश्विनी को मिली शिकस्त


पहले सिंगल्स मुकाबले में भारतीय कैप्टन साइना ने जापान की मिनात्सु मितानी को 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे सिंगल्स मैच में पीवी सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सायाका तकाशी को 19-21, 21-18, 26-24 से हराकर बढ़त को दोगुना कर दिया. हालांकि पहले डबल्स मुकाबले में ज्वाला गंट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. ज्वाला-अश्विनी को मिसाकी मातसुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने 21-12, 20-22, 21-16 से शिकस्त देकर मैच में जापान की 1-2 से वापसी कराई.नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी

तीसरे सिंगल्स मुकाबले में पीसी तुलसी को भी इरिको हिरोसे के खिलाफ 14-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी और जापान ने मैच में 2-2 से बराबरी हासिल करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. निर्णायक डबल्स मुकाबले में साइना और सिंधू की जोड़ी कोर्ट पर उतरी, लेकिन यह जोड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी. साइना-सिंधू को रिएका काविकावा और मियूकी मियेदा की जोड़ी के खिलाफ 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में जापानी टीम की भिड़ंत चीन से होगी, जिसने सेमीफाइनल में कोरिया से 3-0 से मात दी.

Posted By: Subhesh Sharma