उत्‍तर-प्रदेश के इंफ्रास्‍ट्रकचर में दूसरी बड़ी उपलब्‍धि बन गया है आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे। सोमवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन किया। इस एक्‍सप्रेस वे के बारे में बता दें कि ये देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस वे है। इसको बनाने में 15 हजार करोड़ की लागत आई है। आइए जानें इस एक्‍सप्रेस वे के बारे में और भी बहुत कुछ।


1 . एक्सप्रेस-वे की लंबाई 302 किलोमीटर है। ये देश का सबसे लंबा 6 लेन वाला एक्सप्रेस वे हे। 2 . 6 लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई 110 मीटर है। भविष्य में इसको बढ़ाकर 8 या 12 लेन का भी किया जाना है। 3 . इस पूरे एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 8,500 एकड़ जमीन की जरूरत थी। इसमें से 7,000 एकड़ जमीन इसके लिए मिल सकी थी। 4 . इस पूरे प्रोजेक्ट पर 15,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पूरी लागत को राज्य सरकार ने वहन किया है। 5 . इस एक्सप्रेस-वे पर स्पीड की लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। 9 . इस एक्प्रेस-वे को 5 अलग-अलग डेवलपर्स ने मिलकर पूरा किया है। ये हैं PNC इंफ्राटेक (आगरा-फिरोजाबाद), अफकंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (फिरोजाबाद-इटावा), नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (इटावा-कन्नौज), अफकंस इन्फ्रास्टकचर (कन्नौज-उन्नाव), एल एंड टी (उन्नाव-लखनऊ)।
10 . लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और लखनऊ IT सिटी के साथ ये अखिलेश यादव का तीसरा फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है। 11 . सबसे पहले एक्सप्रेस-वे का PPP मॉडल तैयार कराया गया। इसका ये मॉडल इन्वेस्टर्स को अट्रैक्ट करने में नाकाम हो गया। तब राज्य सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट की फंडिंग करने का मन बनाया।


12 . ये प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों को आसानी से जोड़ता है। 13 . इस प्रोजेक्ट के लोगो को वैभव बख्शी ने डिजाइन किया है। वैभव डिजाइन कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, लखनऊ में टीचर हैं। 14 . इस एक्सप्रेस-वे पर टोल, जानवरों और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास, सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट, बाथरूम, पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटर और खाने के स्टॉल्स का भी प्रावधान होगा। 15 . इस प्रोजेक्ट को UPEIDA (UP Expressway Industrial Development Authority) के अंतर्गत पूरा किया गया है। 16 . इस एक्सप्रेस-वे के साथ सरकार ने 4 एग्रीकल्चर मंडियों को भी प्राथमिकता दी हैं। ये मंडियां दूध, आलू, अनाज, फल और सब्जियों से संबंधित हैं।17 . इस प्रोजक्ट को 'ग्रीन फील्ड' प्रोजेक्ट का नाम भी दिया गया। Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma