टीम इंडिया के 1950 के टाइम के विकेट-कीपर बैट्समैन माधव मंत्री का आज सुबह मेजर हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया है.


एक मई से थे भर्तीटीम इंडिया के सबसे पूराने टेस्ट खिलाड़ी और विकेट कीपर बैट्समैन माधव मंत्री का आज फ्राइडे को मुंबई में निधन हो गया. माधव 92 वर्ष के थे. इनका निधन आज सुबह मेजर हार्ट अटैक पड़ने के कारण मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुआ. माधव मंत्री के तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी और उनको पहला अटैक एक मई को पड़ा था जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि जिसके बाद इनकी हालत में सुधार जरूर आया पर इन्हें डिसचार्ज नहीं किया गया.1951 में की शुरुआतमाधव मंत्री टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन और क्रिकेटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर के रिश्ते में मामा लगते थे. मंत्री ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1951 में नाइजल हावर्ड्स एमसीसी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से की थी. मंत्री ने अपने टेस्ट डेब्यू में 39 रनों की पारी खेली थी.

Posted By: Subhesh Sharma