फोब्र्स की सूची में देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी और अब कैबिनेट मंत्री.


30 हजार करोड़ की संपत्तिदेश की सबसे अमीर महिला उद्यमी और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मंगलवार को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गईं. उनके साथ विधायक आफताब अहमद को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई. अरबपतियों का लेखा-जोखा रखने वाली प्रसिद्ध अमेरिकी मैगजीन 'फोब्र्स' की सूची में सावित्री भारत में 14वें नंबर की उद्यमी हैं. महिलाओं में उनका पहला स्थान है. उनकी कुल संपत्ति करीब 30 हजार करोड़ रुपये है. जिंदल ग्रुप के इस्तीफा63 वर्षीय सावित्री जिंदल ने सोमवार को जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह कंपनी की मानद चेयरपर्सन हैं. वर्ष 2005 में पति ओपी जिंदल की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद उन्होंने जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन पद के साथ उनकी राजनीतिक विरासत भी संभाली. ओपी जिंदल उस समय हिसार के विधायक और हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री थे. दूसरी बार बनी मंत्री
वर्ष 2006 में हुए उपचुनाव में सावित्री जिंदल मैदान में उतरीं और विजयी हुईं. कांग्रेस सांसद और प्रसिद्ध उद्यमी नवीन जिंदल उनके बेटे हैं, जिनके खिलाफ कोयला घोटाले में जांच चल रही है. सावित्री जिंदल और आफताब अहमद को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थित में राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिंदल को दूसरी बार सरकार में जगह मिली है. इससे पहले उन्हें हुड्डा के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाया गया था.

Posted By: Subhesh Sharma