इंडिगो एयरलाइंस ने अपने नेटवर्क का विस्‍तार करते हुए घरेलु उड़ानों में इजाफा कर दिया है। इस विमानन कंपनी ने कुल 9 नई फ्लाइट की शुरुआत कर दी है। इंडिगो पैसेंजर्स बुधवार से इन दैनिक उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं।

बनारस से गोवा
इंडिगो फ्लाइटें मुंबई के रास्ते वाराणसी से गोवा और वाराणसी-कोलकाता रूट पर शुरु हो गई हैं। इसके अलावा एयरलाइंस ने कई अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें जोड़ी हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बंगलुरु और लखनऊ के लिए नई उड़ानें शुरु की हैं। वहीं रूट नेटवर्क विस्तार के तहत इंडिगो ने बंगलुरु से वाराणसी के लिए दूसरी दैनिक उड़ान की शुरुआत कर दी है।

नॉन स्टॉप फ्लाइट्स

इंडिगो का कहना है कि, वाराणसी से मुंबई के बीच दूसरी नॉन स्टॉप दैनिक उड़ान शुरु की गई है। वहीं अहमदाबाद से पुणे के लिए भी दूसरी दैनिक सीधी उड़ान शुरु की गई है। इसके साथ ही एयरलाइंस ने दिल्ली से लखनऊ के लिए 8वीं सीधी दैनिक उड़ान और मुंबई से गोवा जाने के लिए छठी दैनिक सीधी उड़ान शुरु की है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari