प्रॉफिट में अपना शेयर कंफर्म करने के लिए लो एयर फेयर वॉर में एयर इंडिया के इनिशिएटिव लेने के बाद अब जेट एयरवेज और इंडिगो भी शामिल हो गयी हैं.


एयर फेयर कम करने की जंग अब और तेज हो गयी है. एयर इंडिया के स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के बाद अब प्राइवेट एयरलाइंस जेट एयरवेज और इंडिगो ने भी ऐसी ही स्कीमें लांच कर दी हैं. कोइंसीडेंटली डोमेस्टिक ऑपरेटरों के बीच फेयर वॉर ऐसे टाइम स्टार्ट हुई है, जब सरकार मिनिमम और मैक्सिमम फेयर्स की लिमिटस फाइनल करने की प्र्लानिंग कर रही है. ट्यूजडे को इंडिगो ने 90 डेज एडवांस परचेज स्कीम इंट्रोड्यूज की है. इसमें दिल्ली-लखनऊ सेक्टर के लिए इनिशियल फेयर 1,647 रुपये डिसाइड किया गया है. इसी तरह नरेश गोयल प्रमोटेड जेट एयरवेज ने बिजीएस्ट दिल्ली-मुंबई सेक्टर पर वन वे जर्नी के लिए फेयर्स को 1,832 रुपये फाइनल किया है. जेट एयरवेज का डिस्काउंट ऑफर 13-18 जनवरी के बीच बुक किए जाने वाले टिकटस के लिए एवेलेबल है. इन टिकटस पर 16 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच जर्नी की जा सकेगी.
एयर इंडिया ने मंडे को एक स्पेशल डिस्काउंट ऑफर का अनाउंसमेंट किया था. इस नई स्कीम के तहत सरकारी एयरलाइन लो बिजनेस वाले सीजन के दौरान करीब 50 परसेंट चीप टिकटस की ऑफर कर रही है. यह ऑफर 12 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा. इसमें लोएस्ट फेयर 1,557 रुपये तक है. डोमेस्टिक रुट्स में फुल टाइम सर्विस वाली नई एयरलाइन विस्तारा को चैलेंज करने के मकसद से एयर इंडिया ने इसे लांच किया है.  ट्रैवल पोर्टल यात्रा डाट काम के प्रेसिडेंट शरत धाल के अकॉर्डिंग एयर इंडिया के डिस्काउंट ऑफर को मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद ही जेट और इंडिगो ने अपनी स्कीम्स  लांच की हैं. इन स्किम्स की हेल्प से अप कमिंग समर्स सीजन बुकिंग में तेजी लाने की प्लानिंग की जा रही है जो पैसेजर्स के लिए भी प्रॉफिटेबल हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth