उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को एडीजी ने किया सम्मानित

देशभक्ति से ओतप्रोत रहीं प्रस्तुतियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जश्न ए आजादी गुरुवार को पूरे जिले में धूमधान से मनाया गया। गवर्नमेंट व प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन के साथ संस्थाओं की ओर से झंडारोहण के साथ तमाम प्रोग्राम आयोजित हुए। कल्चरल प्रोग्राम देशभक्ति से ओतप्रोत रहे। तिरंगा यात्रा निकाली गयी। बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया गया और फिर सेवाभाव से संकल्प की शपथ दिलायी गयी। कमिश्नरी में आयुक्त, कलेक्ट्रेट में डीएम, पुलिस लाइंस में एसएसपी, एनसीआर मुख्यालय पर जीएम, एडीजी जोन कार्यालय पर एडीशन ने ध्वजारोहण किया।

खूब हुआ सेलिब्रेशन

एनसीआर के जीएम राजीव चौधरी ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एंड गाइड व सेंट जॉन एम्बुलेंस बिग्रेड की परेड का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे अफसरों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने निगम परिसर में ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

देशभक्ति गीतों से बांधा समां

माधव ज्ञान केन्द्र खरकौनी में सांसद डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने झंडारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री नारायणी आश्रम बालिका इंटर कॉलेज, प्रधान डाकघर, एसएसएन स्कूल, एमएल कॉन्वेंट विद्यालय समूह, आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वाईएमसीए स्कूल एंड कॉलेज, मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, केपी ट्रेनिंग कॉलेज, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, खेलगांव पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, डांस की प्रस्तुति से समां बांधा।

-------------

छात्राओं ने जवानों को बांधा रक्षासूत्र

शांतिपुरम स्थित 101 बटालियन द्रुत कार्य बल में स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षा बंधन सेलीब्रेट किया गया। यहां श्री नारायण बालिका आश्रम इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आरएएफ के अधिकारियों व जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। कमांडेंट आरके निगम ने अलंकृत वाहिनी में ध्वजारोहण कर जवानों को सम्मानित किया। बार काउंसिल ऑफ उप्र के परिसर में अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया।

--------

बॉक्स

रोट्रेक्ट क्लब ने बच्चों संग बांटी खुशियां

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और रक्षाबंधन का पर्व मलिन बस्ती निवासियों संग मनाया। क्लब पदाधिकारियों ने अलोपीबाग व पत्थर गिरजाघर के सामने रहने वाले बस्ती के दस गरीब व नेत्रहीन लोगों को खाद्य सामग्री का पैकेट्स वितरित किया। इविवि मैथ्स विभाग के प्रो। अनूप चतुर्वेदी व उनकी पत्नी चीफ गेस्ट रहे। अमित त्रिपाठी, रिषि अग्रवाल, सचिन जायसवाल, रमन सिंह, पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सिविल लाइंस स्थित पी स्क्वॉयर मॉल के सामने ध्वजारोहण किया।

Posted By: Inextlive