पिछले महीने एक इंडोनेशियाई गायक की स्टेज पर तब मौत हो गई थी जब उसे स्टेज पर किंग कोबरा ने डस लिया। इरमा ब्लू नामक डैंगडट म्यूज़िक गायिका अपने इस स्टेज शो में कोबरे का इस्तेमाल कर रही थीं। लेकिन उनकी कोशिश जानलेवा साबित हुई।

इस घटना ने दुनिया भर की सुर्खियां बटोरी। इसके बाद बीबीसी की टीम पश्चिमी जावा पहुंची और डैंगडट म्यूज़िक से जुड़े कलाकारों पर लगातार बढ़ रहे दबावों का सच जानने की कोशिश की।

किंग कोबरा के काटे जाने के बाद करीब 45 मिनट तक वह नाचती रही। जब उसने उल्टी करना शुरू किया तब जाकर उसे स्टेज से हटाया गया।
और जब एनकम अस्पताल पहुंचती, उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी।
एनकम अपने आंसूओं को पोछते हुए बताती हैं, “मैं चाहती थी कि वो टीचर बने लेकिन वह हमेशा सिंगर बनना चाहती थी। किसी ने उस पर दबाव नहीं डाला, उसने अपनी पसंद की राह चुनी। उसकी बहुत याद आती है। वे एक अच्छी मां थी, अच्छी पत्नी थी और ज़िम्मेदार बेटी थी।”
बेटी गंवा चुकी मां को इस बात का दर्द है क्यों नहीं उनकी बेटी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है कि क्या हुआ था। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी भी साज़िश से इनकार किया है। उन्होंने बीबीसी को बताया कि वे सिंगर और सांप को संभालने वाले को हायर किया था।
सांप को संभालने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। लेकिन हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
चावल उपजाने के लिए मशहूर कारावांग की कई लड़कियां डैंगडट म्यूज़िक की स्टार बन चुकी हैं।
नानी संजाया गांव की शादियों में गाती थीं। जैसे जैसे रात होती है, कार्यक्रम में शामिल नृत्यकों के कपड़े ज्यादा भड़काऊ होते जाते हैं।
पुरुष उनके साथ स्टेज पर आकर डांस करने लगते हैं। वे अपने हाथों में पैसे लहराते हैं, बालों में और कपड़ों पर पैसे लहराते हैं।

पामेला और ओवी की जोड़ी भी अपने कामुक नृत्यों के चलते बेहद मशहूर हो चुकी है।
पामेला कहती हैं, “लंबी दूरी तय की है। हमने काफी नीचे से शुरू किया था, शून्य स। कठिन मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। हमारी कोई हैसियत नहीं है। हम बेहद ग़रीब परिवार से हैं। जब हमने पैसे कमाना शुरू किया तो परिवार की मदद भी शुरू की।”
दोनों इरमा ब्लू की मौत से सदमे में हैं। ओवी कहती हैं, “इरमा वही कर रही थी, जो हम कर रहे हैं। कठोर परिश्रम और लोगों का मनोरंजन। वह अपने शो को बेहतर बनाने के लिए सांप का इस्तेमाल कर रही थी। हमें उसके परिवार के लिए दुख हो रहा है।”

वैसे एक अच्छी बात ये है कि इंडोनेशिया में डैंगडट सिंगरों की कम्यूनिटी है जो सिंगर के बीमार होने और उसके मरने पर परिवार की मदद करता है।
इरमा के परिवार वालों को भी मदद मिली है। इरमा की दो बेटियों में सबसे बड़ी बेटी आठ साल की है, और वह कहती है कि वह अपनी मां जैसी सिंगर बनाना चाहती है।
परिवार ये कहता है कि वे ऐसा नहीं होने देंगे लेकिन अगर बेटी यही चाहेगी तो रोक भी नहीं सकते।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari