ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। हाल ही में इंदौरी इश्क से लेकर शादीस्थान तक कई चर्चित वेब सीरीज आई हैं। आइए जानें इनमें क्या है खास और कैसा है इनका रिव्यू।

फिल्म : शादीस्थान
कलाकार : कीर्ति कुलहरि, मेधा शंकर, निवेदिता भट्टाचार्य, शेम्पन, अपूर्व, अजय, केके मेनन

निर्देशक : राज सिंह चौधरी
ओटीटी : डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग : तीन स्टार

एक प्यारी सी कहानी है। एक म्यूजिक ग्रुप है, जिसमें केवल एक लड़की ही है, एक परिवार है। ऐसा संयोग बनता है कि दोनों को मुंबई से अजमेर एक शादी अटेंड करने साथ में बस में जाना पड़ता है, उस परिवार में एक पिता अपनी 17 साल की लड़की की शादी करवाना चाहता है। कैसे उस पिता की सोच, म्यूजिक बैंड के साथ उस सफर के दौरान बदलती है, उसे दिलचस्प तरीके से निर्देशक ने दिखाया है। महिला और उन पर समाज की पाबंदियों पर एक अच्छे एंगल से बनी फिल्म है।

वेब सीरीज का नाम : लोकी
कलाकार : टॉम हिडलस्टन, ओवन विल्सन, गुगु बाथा,
निर्देशक : केट हेरॉन
ओटीटी : डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग : तीन
एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए सीरीज है। साइंस है, थ्रिल है। वेब सीरीज की शुरुआत एवेंजर्स के साथ शुरू होती है। सीरीज के पहले एपिसोड में ही जवाब मिलता है कि लोकी टेसरैक्ट चुरा कर कहाँ गया था। इसके बाद क्या-क्या रोमांच आता है, उसे जानने के लिए यह सीरीज देखनी होगी। बच्चों के साथ यह सीरीज आनंद देगी। मार्वल्स की सिनेमेटिक दुनिया का एक और तोहफा है फैंस के लिए।

वेब सीरीज : इंदौरी इश्क
कलाकार : ऋत्विक, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी
निर्देशक ; समित कक्क्ड़ कक्क्ड़
ओटीटी : एम् एक्स प्लेयर
रेटिंग : ढाई
टीनएज उम्र की प्रेम कहानी है। हर प्रेम कहानी में कुछ न कुछ ट्विस्ट होते हैं। इसमें भी हैं। मासूम प्रेम कहानियों पर आधारित अच्छी वेब सीरीज है। लेकिन नयापन खास नहीं है। टीनएज प्रेम कहानियों में क्या क्या चुनौतियाँ आजकल आ रही हैं। उसे ही दर्शाने की कोशिश है। लव स्टोरी प्रेमी इसे पसंद कर सकते हैं।
Review By: अनु वर्मा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari