ALLAHABAD: औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने राजकीय मुद्रणालय द्वारा छपाई के कार्यो में यूज होने वाले कागजों की क्वालिटी सुधारने के आदेश दिए हैं। वह शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक कर रहे थे। पूछताछ में मुद्रणालय के निदेशक निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हाइकोर्ट, चुनाव, बोर्ड परीक्षा में प्रयोग किये जाने वाली कापियों तथा राजकीय कार्य में प्रयोग किये जाने वाले कार्य किए जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कागज की क्वॉलिटी में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

उद्योगों को बढ़ावा देने के आदेश

बैठक में मंत्री ने आधार प्रगति विवरण की जानकारी ली। इसमें निर्गत उद्योग आधार की संख्या, रोजगार सृजन, पूंजी विनियोजन, सूक्ष्म इकाइयों की संख्या, लघु इकाइयों की संख्या और मध्यम इकाइयों की संख्या आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उद्योग को और बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रगति विवरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगति विवरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लक्ष्यांक के सापेक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति के लक्ष्यांक की प्रगति का विवरण आदि योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विधायक मेजा नीलम करवरिया, विधायक सोरांव, महानगर अध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता के साथ राजकीय मुद्रणालय इलाहाबाद के निदेशक अतुल श्रीवास्तव तथा उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चैरसिया के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive