देश के प्रधानमंत्री ने कल 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्‍ट्रहित में एक नए अभियान 'स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया' की घोषणा की। उनके इस ऐलान से उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। उद्योग जगत ने उनकी इस पहल का दिल से स्‍वागत किया। इसके पीछे माना जा रहा है कि इससे देश में आंत्रपेन्‍योरशिप को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।


खुशी की लहर दौड़ गईदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए अभियान 'स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया' की घोषणा की। उन्होंने इस अभियान के जरिए देश से बेरोजगारी मिटाने और यहां पर रोजगार को बढावा देने का लक्ष्य बताया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान से उद्योग जगत में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। उद्योग मंडल सीआईआई ने और उद्योग मंडल फिक्की ने भी इस पर खुशी जताई है। इस संबंध में उद्योग मंडल सीआईआई ने अपनाएक बयान जारी किया है। उसका कहना है कि पूरा उद्योग जगत प्रधानमंत्री के इस 'स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया'अभियान से काफी खुश है और वह इसका स्वागत करता है।


रोजगार के अवसर भी पैदा

इसके साथ ही उद्योग मंडल सीआईआई का मानना है कि प्रधानमंत्री के इस ऐलान से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त हो्गा। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा, स्टार्टअप इंडिया व कृषि उत्पादकता आने वाले दिनों में विकास का पिरामिड है। इससे देश में नई मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को आर्थिक मदद मिलेगी। जो कि एक बेहतर कदम है। इससे रोजगार मानक, कपड़ा, चमड़ा व खाद्य प्रसंस्करण जैसे श्रम केंद्रित क्षेत्रों में बदलाव होने के आसार हैं। इतना ही नहीं यहां पर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। वहीं इस संबंध में उद्योग मंडल फिक्की का कहना है कि 'स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया'अभियान की शुरूआत होने के बाद देश काफी तेजी से तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा। इससे देश में युवाओं का भविष्य भी काफी बेहतर होगा।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra