कल हुए भारत ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरे ODI में टीम इंडिया को ना सिर्फ शानदार जीत मिली बल्‍कि कई बेहतरीन रिकॉर्डस भी बने। इन रिकॉर्डस में व्‍यक्‍तिगत और टीम दोनों के ही रिकॉर्ड शामिल हैं। जानें ऐसे ही 7 रिकॉर्डस के बारे में।

1- इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने सर्वाधिक छक्के माने का कीर्तिमान बनाया। वे ऑर्स्टेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 65 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद नंबर है ब्रैंडन मैकलम का जिन्होंने 64 छक्के लगाये हैं।   

2- इस मैच को जीत कर टीम इंडिया ना सिर्फ आईसीसी की रेंकिंग में नंबर वन बन गई है बल्की उसने एक नया कीर्तिमान बना लिया है। सीरीज में लगातार तीन मैच जीत कर, सीरीज में दो मैच बाकी रहते कब्जा इंडिया ने पहली बार किया है। 

सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज

 

3- टीम इंडिया के सामने हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी हार का एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है वो घर के बाहर लगातार 13 बार ODI मैच में पराजित हुआ है। 

 

4- विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान शानदार प्रर्दशन करते हुए सफलतम कप्तान रहे अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी की लगातार 9 एकदिवसीय जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही उन्होंने 6 लगातार एकदिवसीय श्रंखला जीतने के कीर्तिमान में धोनी की बराबरी कर ली है। 

टीम इंडिया के पास हैं दो-दो कप्तान! तभी तो भारत बन गया है क्रिकेट वर्ल्ड का सुल्तान

5-  सबसे मजेदार रिकॉर्ड रहा गेंदबाज युजवेंद्र चहल का जिन्होंने लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपनी फिरकी गेंदों का शिकार बना कर पवेलियन भेजा। 

 

6- एक रिकॉर्ड इंदौर के होल्कर स्टेडियम के नाम भी रहा जहां पिछले 11 सालों में भारत एक भी मैच हारा है। 

Ind vs Aus : कोलकाता में बने कई रिकॉर्ड, टूट गया भारत की हार का मिथ

 

7- ये तीसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीन मैच हार कर श्रंखला गवाई है। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth