भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शनिवार यानी 3 फरवरी को न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई में भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे से खेला जायेगा। खास बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपना चौथा अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे। इससे पहले भारत 3 अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ दो बार फाइनल मैच तक भी पहुंच चुका है। हम बतायेंगे कि भारत का सामना इससे पहले फाइनल में किसके साथ हुआ है।


श्रीलंका के साथ हुआ था सामनासबस पहले भारतीय टीम ने साल 2000 के अंडर 19 वर्ल्ड कप को जीता था। बता दें कि वहां भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ और उसमें भारतीय टीम ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड पर अपना कब्ज़ा जमाया। भारत ने श्रीलंका को उस समय छह विकेटों से पराजित कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। साल 2008 में भारत विनरइसके बाद भारतीय टीम साल 2008 में आयोजित होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप को भी जीतने में कामयाब रही। बता दें कि इस वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से पराजित किया था।इस वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची इंडिया
पिछले यानी साल 2016 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन अंत में इन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। बता दें कि 2016 वर्ल्ड के फाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना वेस्ट इंडीज के टीम से हुआ, जिसमें वेस्ट इंडीज की टीम ने भारत को 5 विकेटों से हराया था।  

Posted By: Mukul Kumar