- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एजूकेशन डिपार्टमेंट में स्वागत व विदाई समारोह का हुआ भव्य आयोजन

- समारोह में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एजूकेशन डिपार्टमेंट में रविवार को स्वागत व विदाई समारोह का शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट प्रो। एए फतमी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो। एके नाहर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का दौर शुरू हुआ। स्टूडेंट्स ने भी एक से बढ़कर एक परफार्मेंस देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टूडेंट्स ने ओ रे पिया गाने पर डांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर माहौल में रंग जमा दिया। दर्शकदीर्घा में बैठे स्टूडेंट्स तालियां बजाकर परफार्मेस देने वाले स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाते रहे।

अंकित मिस्टर, अमीषा बनी मिस फ्रेशर

एजूकेशन विभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिस्टर व मिस फ्रेशर का चुनाव भी किया गया। इसमें बीए फस्ट इयर के स्टूडेंट्स अंकित उपाध्याय व अमीषा आनंद को मिस्टर व मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। वहीं मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयर वेल का खिताब अंकिता त्रिपाठी एवं अजय वर्मा ने हासिल किया। इस दौरान कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर रहे आईनेक्स्ट की ओर से विनर्स को ड्यूक की टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में उप मंत्री श्रवण जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो। प्रतिभा उपाध्याय, अवधेश, सुशील कुशवाहा, मनीष समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive