आई नेक्स्ट की एक्टीविटी माई फैमिली सुपर फैमिली में बच्चों

फोटो पेस्ट करके बच्चों ने बताई अपने परिवार की खूबियां

ALLAHABAD: बच्चों के लिए उनकी फैमिली ही सबसे खास होती है। प्रत्येक बच्चा अपनी फैमिली को अलग नजरिए से देखता है। आई नेक्स्ट की ओर से बच्चों के नजरिए से उनकी फैमली को देखने के लिए कांटेस्ट माई फैमली सुपर फैमली का आयोजन किया गया। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में आयोजित हुई एक्टीविटी में बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की। बच्चों ने आई नेक्स्ट पेपर में पब्लिश कूपन को काट कर अपनी फैमिली की फोटो पेस्ट की। इसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली की खूबियों को अपने शब्दों में बेहद अनोखे ढंग से परिभाषित किया।

पार्थ बने कांटेस्ट के विजेता

कांटेस्ट में क्लास फिफ्थ के स्टूडेंट पार्थध्वज दास को पहला पुरस्कार मिला। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: अरात्रिका व आकृति सिंह रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को आई नेक्स्ट की की ओर से पुरस्कृत किया गया। कांटेस्ट के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो समेत अन्य टीचर्स भी मौजूद रही। कांटेस्ट के बारे में स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही उनकी सोच में भी विकास होता है और स्टूडेंट्स पूरे कांफिडेंस के साथ अपने विचारों को लोगों के सामने रखने में समर्थ होते हैं।

Posted By: Inextlive