शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ो के अनुसार जनवरी में खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह दर 5.69 प्रतिशत है जो पिछले 16 महीने का उच्‍चतम स्‍तर है।


महंगाई पर काबू नहीं सरकार कामहंगाई दर अपने 16 महीने के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गई है, जिससे यह साफ है कि सरकार महंगाई पर काबू नही कर पा रही है। महंगाई दर में बढ़ोतरी होने के कारण खाने की चीजों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं। जनवरी में सीपीआई महंगाई दर 5.61 फीसदी से बढ़कर 5.69 फीसदी हो गई। इसके साथ ही खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 6.40 फीसदी से बढ़कर 6.85 फीसदी दर्ज की गई है।इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर में इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हुई है। ये 6.32 फीसदी से बढ़कर 6.48 फीसदी हो गई है। मोटे अनाज और उत्पादों का खुदरा मूल्य जनवरी में 2.19 प्रतिशत ऊंचा रहा। मांस और मछली वर्ग में 8.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अंड़ो के मूल्य में 3.96 फीसदी की।

Posted By: Satyendra Kumar Singh