- ईद-उल-फित्र के मद्देनजर एडीएम सिटी ऑफिस में बना कंट्रोल रूम

- डीएम के आदेश पर शिफ्टवार की गई अधिकारियों की तैनाती

GORAKHPUR: ईद-उल-फित्र को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत एडीएम सिटी ऑफिस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। डीएम ओएन सिंह ने बताया कि 6/7 जुलाई को चन्द्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम सम्प्रदाय का ईद-उल-फित्र (ईद) का पर्व मनाया जाएगा। इसमें कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किसी प्रकार की अप्रिय सूचना को हासिल करने और उच्चाधिकारियों को त्वरित गति से अवगत कराने के लिए एडीएम सिटी के ऑफिस में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है।

अधिकारियों की हुई तैनाती

डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइज अधिकारियों की तैनाती भी की है, जो अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के साथ निर्धारित समय पर कन्ट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य पर्व के दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक आयुक्त हथकरघा उद्योग राम बड़ाई, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेन्द्र कुमार रावत और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सम्भागीय खाद्य नियंत्रक देवराज यादव और पीसीएफ के वरिष्ठ भंडार नायक प्रमोद कुमार सिन्हा की तैनाती की गई है।

इन नंबर पर हो सकता है संपर्क

कंट्रोल रूम नंबर - 0551-2335430

राम बड़ाई, सहायक आयुक्त हथकरघा उद्योग - 9451356747

राजेन्द्र कुमार रावत, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी - 9839329128

देवराज यादव, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक - 9412230028

प्रमोद कुमार सिन्हा, वरिष्ठ भंडार नायक, पीसीएफ - 8765984492

Posted By: Inextlive