- यूपी गवर्नमेंट ने बढ़ाया दायरा, स्कूलों में भी होगा प्रचार-प्रसार

- यूपी कॉप एप को लेकर दी जाएगी जानकारी, पास पड़ोस को करेंगे जागरूक

GORAKHPUR: यूपी पुलिस के यूपी कॉप एप की मदद से हर कोई एफआईआर दर्ज करा सकेगा। एप के बारे में विधिवत जानकारी देने के लिए स्कूलों में अभियान चलेगा। जिला शिक्षा अधिकारियों की मदद लेकर पुलिस प्रचार-प्रसार करेगी। स्टूडेंट्स के जरिए अवेयरनेस को उनके गली-मोहल्ले तक पहुंचाने की गवर्नमेंट की योजना है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यूपी कॉप एप बेहद महत्वपूर्ण एप है। इसकी मदद से 27 बिंदुओं पर घर बैठे मदद ली जा सकती है। इसलिए एप के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

स्कूलों के आसपास लगेंगे होर्डिग और बैनर

बच्चों को एफआईआर के संबंध में जानकारी देने के लिए स्कूलों, आसपास एरिया में होर्डिग्स और बैनर लगाए जाएंगे। स्कूलों में विशेष अभियान के तहत एप की खासियत बताई जाएगी। प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में इस अभियान को विस्तार दिया जाएगा। प्रोजेक्टर की मदद से छात्रों को एप के बारे में समझाया जाएगा। किस तरह से एफआईआर की जाएगी। एफआईआर करने के क्या तरीके होंगे। इन सबके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी।

स्कूली बच्चों से कैसे लेंगे मदद

स्कूलों में अभियान चलाकर यूपी कॉप के बारे में जानकारी दी जाएगी।

टीचर्स और पुलिस कर्मचारियों की मदद से बच्चों को एप का महत्व बताएंगे।

एफआईआर में कोई प्रॉब्लम न आए। इसके लिए प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाएंगे।

बच्चों की मदद से उनके परिजनों, पड़ोसियों को एप की जानकारी दी जाएगी।

स्कूलों में होर्डिग और बैनर-पोस्टर लगाकर बच्चों को एजुकेट किया जाएगा।

यूपी कॉप ई एफआईआर में सुविधा

वाहन चोरी

वाहन लूट

सामान्य चोरी

नकबजनी

साइबर क्राइम

पर्स, बैग, चेन मोबाइल चोरी-छिनौती

नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी

ऑनलाइन मिल रही ये व्यवस्था

ई एफआईआर का रजिस्ट्रेशन

एफआईआर देखने की सुविधा

किसी भी खोई हुई वस्तु की एफआईआर

अपना थाना खोजने के संबंध में सुविधा

चुराए और बरामद किए गए वाहनों की जानकारी

कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा

किराएदारों का वेरीफकेशन

किसी के खराब व्यवहार की जानकारी

साइबर जागरूकता

शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा

क्राइम का मुकदमा दर्ज होने पर सूचना

मुकदमे की विवेचना ट्रांसफर होने की जानकारी

अभियुक्त के गिरफ्तार होने की सूचना

माल बरामदगी होने के बारे में जानकारी

चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट लगाने संबंधी सूचना

जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर

वर्जन

यूपी कॉप एप पब्लिक के लिए महत्वपूर्ण है। गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड करके सुविधा ली जा सकती है। ई एफआईआर रजिस्टर करने के लिए यह एक सुविधाजनक एप है। इसकी मदद लेने पर पब्लिक को थाना का चक्कर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इसलिए इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

इस संबंध में शासन का निर्देश मिला था। बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। कक्षा एक से पांच तक के बच्चे कम सीख पा रहे हैं। लेकिन छठवीं से लेकर आठवीं तक बच्चों को इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है। कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चियों को यूपी कॉप एप और महिला सुरक्षा संबंधित हेल्प लाइन की जानकारी भी दी जा रही है।

भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive