सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर मांगा ब्योरा

बिना अवकाश लिए 20 दिसंबर को प्रदर्शन में शामिल होने वाले टीचर्स की मांगी गई सूचना

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स की ओर से बीते 20 दिसंबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद पर धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित टीचर्स की सूची अभी तक जिलों ने नहीं भेजी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह के निर्देश पर परिषद में तैनात उप सचिव अनिल कुमार ने पत्र भेजकर सभी मंडलों को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के उन टीचर्स की सूची देने को कहा है, जिन्होंने बिना अवकाश लिए बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया।

ईमेल से भेजें सूचना

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से देर शाम पांच बजे तक सूचनाएं ईमेल के जरिए भेजने का निर्देश दिया गया था। उप सचिव की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों या मंडलों से सूचना शाम तक नहीं भेजी जाती है। उनकी सूची तैयार करके शासन को भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स ने बीते 20 दिसंबर को परिषद कार्यालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए थे। शिक्षकों को अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही गई थी, इसके बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक बिना अवकाश लिए ही धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। इसकी सूचना के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर बिना छुट्टी लिए धरने में शामिल होने वाले शिक्षकों की सूची मांगी गई थी।

Posted By: Inextlive