मोदी के अच्‍छे दिन लाने का वादा कहीं न कहीं काम आ ही रहा है. देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्‍फोसिस को यह अच्‍छे दिन खूब भा रहे हैं.


2,886 करोड़ रुपये का मुनाफा
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 21.6 फीसदी बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये हो गया. ऐसा यूरोप के कारोबार में वृद्धि और परिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी के कारण हुआ है. इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बेंगलुरू की कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 2,374 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन अवधि में समेकित आय 13.3 फीसदी बढ़कर 12,770 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,267 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2014-15 के लिये देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी को उम्मीद है कि डॉलर के लिहाज से उसकी आय 7-9 परसेंट बढ़ेगी. जबकि रुपये के हिसाब से इसमें 5.6-7.6 फीसदी का इजाफा होगा. यह नैस्काम के चालू वित्त वर्ष में डॉलर के लिहाज से उद्योग की वृद्धि दर 13-15 फीसदी रहने के अनुमान से बहुत कम है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari