2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का प्रॉफिट 19.4 फीसद बढ़ा आईटी इंडस्ट्री 2014 होगा बेहतर


कैसे मिला इतना प्रॉफिटआईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद से बेहतर सामने आया. वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 19.4 फीसद बढ़कर 2,875 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2,407 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.5 फीसद बढ़कर 13,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 12,965 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लोडस्टोन की आय 9.81 करोड़ डॉलर से बढ़कर 11.93 करोड़ डॉलर रही.हर बार कॉन्सटेंट रही इंफोसिस
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इंफोसिस ज्यादातर क्षेत्रों पर खरी उतरी है. इसके अलावा, कंपनी के प्रबंधन ने भी आगामी 4 से 5 तिमाहियों तक बेहतर परिणाम जारी होने का विश्वास जताया है. गौरतलब है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 207 करोड़ डॉलर से बढ़कर 210 करोड़ डॉलर हो गई है. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 21.72 फीसद से बढ़कर 25 फीसद हो गया है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 2,837 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,259 करोड़ रुपये हो गया है. इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2014 के लिए आय में 24.4-24.9 फीसद की बढ़ोतरी का गाइडेंस दिया है. वित्त वर्ष 2014 में डॉलर आय 9-10 फीसद के मुकाबले 11.5-12 फीसद बढ़ने का अनुमान जताया है.मैनेजमेंट में बदलावइंफोसिस का कहना है कि आईटी इंडस्ट्री के लिए आने वाला साल बेहतर रहने की उम्मीद है. ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 54 ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, टॉप लेवल मैनेजमेंट में बदलाव से ग्राहकों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस के बीपीओ कारोबार की आय 13.21 करोड़ डॉलर से बढ़कर 13.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस ने 20 से ज्यादा सौदे हासिल किए हैं.Hindi news from Business news desk, inextlive

 

Posted By: Subhesh Sharma