-देर शाम अजय को एअर एम्बुलेंस से भेजा गया

-आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी पहुंचेअजय को देखने

ALLAHABAD: कोर्ट कैंपस में गोली लगने से जख्मी कांस्टेबल अजय नागर की हालत में सुधार न होने पर मंडे इवीनिंग फोर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। एसएसपी दीपक कुमार और अन्य पुलिस आफिसर्स की मौजूदगी में डॉक्टर्स की टीम एयर एंबुलेंस से उसे यहां से लेकर रवाना हुई। दोहपर में लखनऊ से आए आईजी अमिताभ ठाकुर उसे देखने हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने अजय की मदद में अपना एक दिन का वेतन देने की बात कही है।

हालत बनी थी क्रिटिकल

अजय को गोली गर्दन में लगी थी। डॉक्टर ने यह बताया कि स्पाइनल में जाकर गोली फंस गई है। आपरेट करके उसे निकालना खतरे से खाली नहीं है। इसके चलते अजय की हालत क्रिटिकल बनी हुई थी। संडे को चेकअॅप के लिए लखनऊ से टीम भी आई थी। टीम के सजेशन पर तय किया गया कि उसे फोर्टिस में शिफ्ट कर दिया जाय। मंडे को आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर अजय को देखने के बाद राजरूपपुर में स्थित दरोगा शैलेन्द्र के घर पहुंचे। उनकी वाइफ और घरवालों से मिले और हिम्मत से काम लेने को कहा। मीडिया से बात करते हुए कहा कि कचहरी की घटना एक हादसा थी। राज्य सरकार को दरोगा की पूरी मदद करनी चाहिए। सरकार दरोगा को अपना पक्ष रखने के लिए वकील मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी सैलरी का हिस्सा किसी की मदद के लिए दे सकता है। यह गैर कानूनी नहीं है। बताया कि वह अपनी एक दिन की सैलरी अजय को और एक दिन की सैलरी शैलेन्द्र के घरवालों को मदद के लिए देंगे।

Posted By: Inextlive