जल्द होने वाले एशियन गेम्स में इंडिया को एक और झटका लगा है. स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने इंजरी की वजह से एशियन गेम्स से अपना नाम वापसले लिया है. एशियन गेम्स में उनकी काफी उम्मीदें की जा रही थीं.

नी इंजरी का शिकार हुईँ ज्वाला
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय जोड़ी में शामिल रहीं ज्वाला को दाहिने घुटने में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें अगले दो हफ्तों के आराम की सलाह दी है जिस वजह से जल्द शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिए ज्वाला अवेलेबल नहीं रह सकेंगी.

पहली बार चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ा

ज्वाला ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद एशियन गेम्स की तैयारी करते वक्त मुझे दर्द महसूस हुआ लेकिन ये उतना ज्यादा नहीं था. इसलिए मेरे कोच ने भी कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है और जब तक दिक्कत ज्यादा नहीं होती मैं खेल सकती हूं. लेकिन कल घुटने में मोच आ गई. सूजन भी मौजूद थी इसलिए मैंने दो डॉक्टरों को दिखाया और मुझे 10-12 दिनों के आराम की सलाह दी गई. इसका मतलब ये हुआ कि मेरे पास नाम वापस लेने के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं था. ये काफी अजीब अहसास है क्योंकि अपने पूरे करियर में अब तक मैंने कभी चोट की वजह से किसी टूर्नामेंट से नाम वापस नहीं लिया है.
यूरोपियन सर्किट में करेंगी वापसी
31 साल की इस शटलर ने कहा कि स्वेलिंग अब थोड़ी कम हो गई है लेकिन दर्द की वजह से मैं अभी घुटने पर ज्यादा जोर नहीं डाल पा रही हूं. आगे और भी टूर्नामेंट्स आने वाले हैं इसलिए मुझे संभल कर रहना होगा. अगला साल मेरे लिए बहुत अहम है और ऐसे में मैं मुश्किल बढ़ाना नहीं चाहती. उम्मीद है कि मैं यूरोपियन सर्किट के लिए मैं वापसी कर लूंगी.'

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra