भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आने वाली देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। अब उनकी जगह बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है। देवधर ट्रॉफी में अश्विन को इंडिया ए की कमान सौंपी गयी थी। मगर वह अब इस जिम्‍मेदारी को नहीं निभा पाएंगे।


अश्विन को लगी चोटआर अश्विन चोटिल होने के कारण अब वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। उनकी जगह शाहबाज नदीम लेंगे।भारत के कप्तान आर अश्विन धर्मशाला में होने वाले आगामी पेटीएम प्रोफेसर डी बी देवधर ट्राफी 2018 से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट बताते हुए एक सप्ताह आराम करने को कहा है।किंग्स XI पंजाब के भी कप्तान है अश्विन


अश्विन को अभी हाल में आइपीएल के ग्यारहवें संस्करण के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया था। उन्हें देवधर ट्रॉफी में एकदिवसीय मैचों के लिये भी भारत ए की कमान सौंपी गयी थी। देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट 4 मार्च से 8 मार्च तक खेला जाएगा। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत बी की कमान सौंपी गयी है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शेष भारत की ओर से खेलेंगे जिसकी कप्तानी करुण नॉयर कर रहे हैं।

अंकित बावणे होंगे भारत ए के कप्तान

अश्विन की अनुपस्थिति में अंकित बावणे भारत ए की कमान संभालेंगे, इसके पहले अंकित बावणे को भारत बी की ओर से नामित किया गया था। अब अश्विन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऐसी रहेगी भारत ए की टीम- अंकित बावणे (सी), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुबमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (डब्ल्यूके), कृनाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, तुलसी थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, शाहबाज नदीम, अमनदीप खरे, रोहित रायडू

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari