Kanpur: जू में चीफ मिनिस्टर की विजिट को लेकर तैयारियां जोरों पर है. किसी भी तरह की लापरवाही या तैयारियों में खामी होने के डर से सर्दी के मौसम में भी अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. लेकिन आम दिनों में अक्सर जू के अंदर गुमसुम दिखने वाले जानवर मौज कर रहे हैं. उनके खाने-पीने से लेकर सुरक्षा का जबरदस्त ख्याल रखा जा रहा है. जू एडमिनिस्ट्रेशन के इस बदले हुए रवैये से जानवर भी हैरान दिख रहे हैं. आलम ये है कि पेट भरा होने के बाद भी जानवरों के बाड़े में एक्स्ट्रा खाना रखा दिया जा रहा है.

सब चकाचक कर दो
जू की बाउंड्री वॉल पर रंगाई-पुताई, दीवार और बाड़ों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जू के अंदर सभी रोड चमचमा रही हैं। हर दिन कोई न कोई सीनियर अधिकारी जू का हालचाल लेने के लिए पहुंच रहा है। ऐसे में सभी अधिकारी जू की सूरत को चकाचक करने में जुटे हुए हैं।
 
कम पड़े तो और लो
खाओ-पीओ मौज लो, कम पड़े तो और लो कानपुराइट्स का मनपसंद ये जुमला इस समय जू के जानवरों पर फिट बैठ रहा है। जू के जानवर इस समय ऐश कर रहे हैं। सैटरडे को जू रिपोर्टिंग के दौरान आई नेक्सट रिपोर्टर हिमालयन भालू और काले बंदर के बाड़े के पास पहुंचा। यहां एक बच्चा बाड़े में बंद हिमालयन भालू व काले बंदर को खाने के लिए बिस्कुट दे रहा था लेकिन उन्होंने बिस्कुट नहीं लिए। जबकि बिस्कुट देखते ही ये जानवर फौरन आगे की तरफ आ जाते थे।
कौन खाए। खूब तो खाया है
आई नेक्स्ट रिपोर्टर पास में ही बने गिद्धराज के बाड़े में पहुंचा। रिपोर्टर ने देखा कि गिद्ध के पास मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ था। लेकिन वो उसे खा नहीं रहा था। लगभग 20 मिनट बीत जाने के बाद भी गिद्ध ने मांस के टुकड़े को मुंह नहीं लगाया। कुछ गिद्ध तो ऊपर बैठे थे। वे खाने के पास भी नहीं गए। वहीं बगल में बैठे बंदर खाना खाने की जगह फैला रहे थे। तेंदुए के बाड़े में देखा तो वो खाना खाकर आराम फरमा रहे थे। बत्तख के बाड़े में लईया पानी में तैर रही थी। उनका भी खाने का मन नहीं था।

छज्जू कर रहा था आराम
जू में सबसे ज्यादा बवाल करने वाला छज्जू सैटरडे को आराम कर रहा था। भरपेट खाना खाने के बाद उसे सुस्ती जो आ रही थी। वो न तो बच्चों को देखकर खिसिया रहा था और न ही लोगों के चिढ़ाने पर उनके ऊपर पत्थर फेंक रहा था। पास में खड़े जू इम्पलाइ से पूछा तो उसने बताया कि आज छज्जू को मनपसंद खाना दिया गया है। जिसे खाने के बाद से वो आराम ही कर रहा है।

 

Posted By: Inextlive