पहली बार सरकार के आदेश पर होगी जेल में बंद कैदियों और बंदियों की काउंटिंग

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हैं तीन हजार से अधिक बंदी और कैदी

Meerut। जनगणना के लिए पहली बार जेल में सजा काट रहे बंदियों और कैदियों की भी काउंटिंग की जाएगी। इस संबंध में सरकार की ओर से जेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। वर्ष 2011 में की गई जनगणना में जेल में सजा काट रहे बंदियों और कैदियों को मुक्त रखा गया था। जेल से रिहा होने या सजा मुक्त होने की स्थिति में व्यक्ति एक बार फिर जनता का हिस्सा बन जाता था लेकिन वह जनगणना से मुक्त होता था।

एक दशक बाद काउंटिंग

भारत में एक दशक बाद देश में फिर से जनगणना की जा रही है। जनगणना के अंतर्गत बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। साथ ही पहली बार सरकार की मंशा के अनुरुप बंदियों और कैदियों को भी जनगणना में शुमार किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में तीन हजार से अधिक बंदी और कैदी हैं। दरअसल, जनगणना इसलिए होती है, जिससे सरकार देश में आबादी के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन कर सके।

जनगणना में इस बार बंदी और कैदियों को भी शामिल किया जा रहा है। हमारे पास हर एक का पूरा रिकार्ड है। जनगणना अधिकारियों का पूरा सहयोग किया जाएगा।

बीडी पांडेय, जेल सुप्रीटेंडेंट, चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ

Posted By: Inextlive