- आइपीडीएस के सेकेंड फेज का काम दिसंबर तक करना है पूरा, अभी तक महज 25 फीसद ही कार्य

- दूसरे चरण में गिलट से पुलिस लाइन तक चल रहा है वर्क

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट एक बार फिर अधर में लटकता दिखाई दे रहा है। कैंट-लहरतारा फ्लाइओवर की तरह आइपीडीएस के दूसरे फेज के काम की चाल सुस्त हो गई है। जबकि सिटी के गिलटबाजार, कचहरी,अर्दली बाजार, भोजूबीर व पुलिस लाइन क्षेत्र में भूमिगत केबलिंग का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करना है। बावजूद इसके कार्यदायी कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अभी तक महज 25 फीसद ही काम कर पायी है। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कंपनी को फरवरी में ही कार्य की जिम्मेदारी दे दी थी।

पूरे शहर को करना है वायरलेस

पीएम मोदी की पहल पर पूरे बनारस को निर्बाध 24 घंटे बिजली अवेलेबल कराने का प्लान है। वहीं पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी काशीवासियों को बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो महीने पहले सीएम योगी ने पूरी काशी की बिजली व्यवस्था अंडर ग्राउंड करने के निर्देश दिए थे। आइपीडीएस (एकीकृत ऊर्जा विकास योजना) के तहत शहर में विद्युत आपूर्ति बेहतर करने के लिए पहले चरण में कबीर नगर सहित मानस नगर, लक्सा, सोनारपुरा, भेलूपुर, गोदौलिया, दशाश्वमेध, ब्रह्मानंद कालोनी, खोजवां, शक्ति नगर, जवाहनगर, रवींद्रपुर आदि मोहल्लों में कार्य हुआ है। इसके साथ ही दूसरे चरण का कार्य टाटा कंपनी कर रही है। ऐसे में दूसरे चरण के काम में ही इतनी सुस्ती को लेकर इस व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे है।

पहले फेज में बच गई राशि

आईपीडीएस के पहले फेज के लिए 431 करोड़ राशि दी गयी। हालांकि यह काम मात्र 362 करोड़ में ही पूरा हो गया। इसके बाद इसमें से बची 69 करोड़ को दूसरे चरण में ट्रांसफर कर दिया गया। कुल मिलाकर दूसरे चरण के लिए 125 करोड़ रुपये दिया गया है।

दूसरे फेज में यहां होना है कार्य

- कैंट स्टेशन से लहुराबीर वाया अंधरापुल व तेलियाबाग।

- कैंट से लहुराबीर वाया इंग्लिशिया लाइन तिराहा, मलदहिया व लोहामंडी क्रासिंग।

-संत अतुलानंद स्कूल से कचहरी चौराहा वाया गिलट बाजार, अर्दली बाजार।

- भोजूबीर व पुलिस लाइन चौराहा।

- भोजूबीर से महावीर मंदिर।

- कचहरी चौराहा से भोजूबीर तिराहा वाया सर्किट हाउस।

- बीएचयू से सामनेघाट व बड़ी गैबी।

एक नजर

431

करोड़ राशि प्रदान की गई थी फ‌र्स्ट फेज के लिए

362

करोड़ रुपये में ही पूरा हो गया पहले चरण का कार्य

69

करोड़ बची राशि दूसरे चरण में कर दी गई स्थानांतरित

125

करोड़ रुपये में होना है सेकेंड फेज का काम

8.5

हजार कंज्यूमर्स सेकेंड फेज में होंगे कवर

3.4

किमी से अधिक डाली जानी है 33 केवी की लाइन

52.59

किमी से अधिक डाली जानी है 11 केवी की लाइन

110.18

किमी से अधिक डाली जानी है एलटी की लाइन

117

नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने है 250 केवीए क्षमता वाले

सेकेंड फेज के इस प्रोजेक्ट के तहत अभी तक कितना काम हुआ है। इसकी ऑथेंटिक जानकारी नहीं है। प्रोजेक्ट के एसई से बात कर जल्द ही काम पूरा करने की डिटेल लेंगे।

राकेश सिन्हा, अधिकृत प्रवक्ता-प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive