उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जांच तीसरे दिन भी जारी रही।

-यूपीपीएससी में तीसरे दिन भी दस्तावेज खंगालती रही सीबीआई

-पूर्व परीक्षा नियंत्रक से कई घंटों तक की गई पूछताछ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की पूर्व की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जांच तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार सुबह से ही सीबीआई टीम लोक सेवा आयोग पहुंच गई। इस दौरान जांच टीम ने लोक सेवा आयोग के पूर्व परीक्षा नियंत्रक से बुधवार को भी कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान कई सवालों को सुनकर उसका जवाब देने के पहले पूर्व परीक्षा नियंत्रक अटक भी रहे थे। पूर्व परीक्षा नियंत्रक के साथ ही सीबीआई के अधिकारियों ने कई अन्य कर्मचारियों से भी गहन पूछताछ की। विभिन्न परीक्षाओं में मिली शिकायत से जुड़े प्रश्न पूछे गए।

पेपर लीक समेत कई मामलों में पूछताछ

लोक सेवा आयोग पहुंची सीबीआई की जांच टीम ने मंगलवार को कई अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कई परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई साक्ष्य जांच टीम को सौंपे थे। अभ्यर्थियों से मिली शिकायत को लेकर भी सीबीआई ने आयोग के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसमें पीसीएस पेपर लीक समेत कई भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिकायतें शामिल रही।

Posted By: Inextlive