जिला कारागार में सजा काट रही एक अविवाहित महिला के गर्भवती होने के बाद प्रशासन में हड़कम्‍प मंच गया है। जिस समय महिला को सजा सुनाई गई उस समय मेडिकल चेकअप के दौरान महिला के गर्भवती होने की रिपोर्ट नहीं आई थी। जहां पूरा देश महिलाओं के साशक्‍तीकरण के लिए दम भरता है वहीं एक जिले की कारागार में महिला के गर्भवती होने की सूचना पुलिस की व्‍यवस्‍था पर सवालिया निशान लगाती है। मामले की जानकारी होने के बाद अब पुलिस महिला पर गर्भपात कराने का दबाव बना रही है।


जेल में कैसे गर्भवती हुई अविवाहिताहोश उड़ा देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला कारागार की है। यहां पर कैद एक महिला आठ माह की गर्भवती है। घटना का खुलासा जिला कारागार में डॉक्टरों की मेडिकल टीम के चेकअप करने के दौरान हुआ। डॉक्टरों के कई बार कहने पर भी महिला ने जब चेकअप नहीं कराया तो महिला डॉक्टरों को शक हुआ कि महिला कहीं गर्भवती तो नहीं हो गई। युवती को जिला महिला अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच में वह आठ माह की गर्भवती पाई गई। घटना की जानकरी सामने आने पर जेल का निरीक्षण करने गए जिला जज, डीएम और एसपी को इसकी सूचना दे दी गई हैघटना से सकते में आया प्रशासन
इस घटना की जानकरी सामने आने पर जेल का निरीक्षण करने गए जिला जज, डीएम और एसपी को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें की जिला कारागार में युवती वर्ष 2015 में नवंबर माह में एक हत्या के एक मामले की सजा काटने आई थी। जेल में कुल 80 महिलाएं विभिन्न अपराधों में बंदी हैं। जेल में बंद महिलाओं का हर सप्ताह चिकित्सकीय टीम द्वारा मेडिकल चेकअप किया जाता है। इस घटना से जेल अधिकारियों और जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं। जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय का कहना है कि इस मामलें की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट को कोर्ट को सौंपी जाएगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra