patna@inext.co.in
PATNA
: आ‌र्म्स एक्ट मामले में फंसी और कुर्की जब्ती के बाद सरेंडर कर जेल गईं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को चेरियाबरियारपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस जेल से लेकर पूर्व मंत्री को महिला थाना ले गई, जहां पूरे दिन पूछताछ की गई। चेरियाबरियारपुर पुलिस शुक्रवार को ग्यारह बजे बोलेरो और पुलिस जिप्सी से मंडल कारा पहुंची।

दोनों वाहनों को छोड़ कर पुलिस टीम मंडल कारा के भीतर चली गई। पुलिस ने करीब एक घंटे के स्वास्थ्य जांच समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की और उसके बाद जेल के बाहर एनएच-31 पर पार्क बोलेरो को अंदर ले जाया गया। बोलेरो में बीच की सीट पर दांयी तरफ बैठी मंजू वर्मा ने लाल रंग के शाल से चेहरा पूरी तहर ढक रखा था। साथ में महिला आरक्षी को बैठाकर जेल से सीधे उन्हें महिला थाना ले जाया गया। पूछताछ के विषय में अभी पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आ‌र्म्स एक्ट मामले में उनके आवास से गोलियों की बरामदगी और प्राथिमिकी के बाद उनके भूमिगत रहने के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है। इधर, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का जांच कर रही सीबीआई की टीम भी न्यायालय में रिमांड की मांग कर सकती है। बताते चलें कि उक्त मामले में मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा भी आत्मसमर्पण के बाद से जेल में ही बंद हैं। आगामी एक दिसंबर को मंजू वर्मा और चन्द्रशेखर वर्मा दोनों की पेशी मंझौल कोर्ट में एक साथ होगी।

Posted By: Inextlive