एएसपी राजेश साहनी की मौत के बाद तेज होती जा रही एटीएस में बगावत


आईजी पर लगाए राजेश साहनी को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोपlucknow@inext.co.inLUCKNOW : एएसपी राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद यूपी एटीएस में बगावत का सिलसिला तेज होता जा रहा है। एटीएस में तैनात इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बुधवार देर रात एटीएस के वरिष्ठ अफसरों पर करप्शन करने और मातहतों को गालियां देने जैसे तमाम संगीन आरोप लगाने के साथ डीजीपी ओपी सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसके साथ ही एटीएस में तैनात तमाम अधिकारी और अराजपत्रित कर्मचारी भी मुखर होने लगे है। बदले हालात में यदि राज्य सरकार एटीएस में कोई बड़ा फेरबदल अंजाम देने का निर्णय लेती है तो हैरत की बात नहीं होगी।आईजी को बताया मौत का जिम्मेदार


यतींंद्र शर्मा ने डीजीपी को अपना इस्तीफा भेजने के बाद फेसबुक में पोस्ट लिखा 'राजेश साहनी सर की एटीएस में आत्महत्या से दुखी और पुलिस विभाग की कुव्यवस्था से व्यथित होकर मैंने अपना इस्तीफा डीजीपी को प्रेषित कर दिया है'।पीई को आधार बना धन उगाही करते हैं

डीजीपी को भेजे इस्तीफे के प्रार्थना पत्र में यतींद्र ने लिखा कि 'प्रार्थी 2001-02 में एसआईसीपी सीधी भर्ती होकर एटीएस मुख्यालय में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। पूर्व में मुझे श्रेष्ठ कार्य हेतु राष्ट्रपति का वीरता मेडल भी प्राप्त हुआ है पर ऐसा प्रतीत होता है कि इस विभाग में स्वर्गीय राजेश साहनी जैसे ईमानदार, बहादुर, उच्च चरित्र का कोई मूल्य कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के हृदय में नहीं है। ये अपने जूनियर्स को तनाव देते हैं, गालियां देते हैं और प्रताडि़त करते हैं। प्रारंभिक जांचों (पीई) को आधार बनाकर जूनियर्स से धन का दोहन करते हैं। राजेश साहनी सर के संबंध में मुझे ऐसी आशंका है कि उन्होंने एटीएस जैसी सम्मानित संस्था में आईजी एटीएस असीम अरुण व उनके कुछ निकट अधिकारियों द्वारा भेदभाव, अनियमितता, अन्याय, अकुशल नेतृत्व द्वारा मानसिक दबाव, तनाव दिया गया और इससे त्रस्त व विवश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। मैं निरीक्षक यतींद्र शर्मा अपने को वर्तमान में आईजी एटीएस द्वारा उत्पन्न की गयी, अन्यायपूर्ण परिस्थितियों में शासकीय कर्तव्य करने हेतु असमर्थ महसूस करते हुए अपना त्यागपत्र आपको प्रेषित कर रहा हूं। राजेश साहनी सर इस एटीएस के योग्यतम महान अधिकारी थे। मुझे ऐसी आशंका है कि वो एटीएस की किन्हीं अज्ञात अव्यवस्था से कुछ दिनों से तनाव में थे'।आरक्षी ने भी की शिकायत

यतींद्र ने अपने पत्र में दावा किया है कि एटीएस मुख्यालय में कुछ दिनों पूर्व मेरे द्वारा अन्य आरक्षी के मुंह से भी एटीएस से असमय ट्रांसफर होने व एटीएस से बाहर ट्रांसफर न होने के कारण आत्महत्या करने की बात सुनी गयी थी। उस आरक्षी को समझाया भी गया था। मैं मनन कर रहा हूं कि जब एक पुलिसकर्मी, अधिकारी को शासकीय कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रदत्त सरकारी शस्त्र जो उसे नागरिक, राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा हेतु प्रदान किया गया है, उपने शस्त्र से दूर कर दे या दुर्घटना के भय से शस्त्रागार में जमा कर दे और उसे तनाव दिया जाए तो कैसे वो राज्य की रक्षा करेगा और आतंकवाद से कैसे लड़ेगा? यतींद्र ने अपने पत्र में राजेश साहनी की आत्महत्या के कारण की प्रशासनिक स्तर पर निष्पक्ष जांच और वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है ताकि ईमानदार, योग्य पुलिसजन व पुलिस विभाग की अपूर्णनीय क्षति न हो। उन्होंने यह आगाह भी किया है कि मेरे इस्तीफे के बाद उन्हें या उनके परिवार को कोई क्षति पहुंचती है तो इसका उत्तरदायित्व आईजी एटीएस असीम अरुण व उनके कुछ निकट पुलिस अफसरों पर होगा। उन्होंने अपने इस्तीफे की एक प्रति एसएसपी एटीएस को भी भेजी है।जानें क्या लिखा है लेटर में
इस विभाग में स्वर्गीय राजेश साहनी जैसे ईमानदार, बहादुर, उच्च चरित्र का कोई मूल्य कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के हृदय में नहीं है। ये अपने जूनियर्स को तनाव देते हैं, गालियां देते हैं और प्रताडि़त करते हैं। प्रारंभिक जांचों (पीई) को आधार बनाकर जूनियर्स से धन का दोहन करते हैं। राजेश साहनी सर के संबंध में मुझे ऐसी आशंका है कि उन्होंने एटीएस जैसी सम्मानित संस्था में आईजी एटीएस असीम अरुण व उनके कुछ निकट अधिकारियों द्वारा भेदभाव, अनियमितता, अन्याय, अकुशल नेतृत्व द्वारा मानसिक दबाव, तनाव दिया गया और इससे त्रस्त व विवश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।अफसरों से मिलने के बाद बदले सुरडीजीपी मुख्यालय में अफसरों से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने वाले एटीएस के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा के सुर बदल गये। उन्होंने अपनी पुरानी पोस्ट डिलीट करने के बाद नई पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि एएसपी राजेश साहनी की असमय मृत्यु से मुझे गहरा आघात लगा था। चूंकि उनसे मेरा अति भावनात्मक लगाव था। जिस कारण से दुखी होकर मैंने अपने पद से भावावेश में त्यागपत्र देने का फैसला लिया था किंतु साहनी सर को प्रेरणा मानते हुए मैं पुन: अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देकर कर्तव्य निवर्हन करूंगा। स्वर्गीय साहनी सर व उनके परिवार के प्रति हम व हमारा विभाग हर तरह से समर्पित एवं साथ रहेंगे।
एएसपी राजेश साहनी की आत्महत्या पर उठते 10 सवाल, आखिर कब मिलेंगे इनके जवाबसबको रुलाकर अंतिम चले गए एएसपी राजेश साहनी, बेटी ने दी मुखाग्नि

Posted By: Inextlive