RANCHI: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में रविवार को पैसेंजर्स को कच्चा पराठा परोसा जा रहा था। वहीं पनीर और चिकन की मात्रा भी कम थी। इसका खुलासा तब हुआ जब छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, रांची नागरिक समिति के सचिव व रेलवे डीआरयूसीसी मेंबर संदीप नागपाल ने पैंट्री कार का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने खाने की क्वालिटी की भी जांच की। वहीं, चावल और सब्जी भी एक ही कंटेनर में रखा देख टीम भड़क उठी और जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, चावल और सब्जी की मात्रा भी कम थी। इसकी जानकारी तत्काल चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार और स्टेशन मैनेजर धुव्र कुमार को दी गई। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स को सुविधा देने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पैसेंजर एसोसिएशन के भूपेंद्र जग्गी, बिरेंद्र जैन मौजूद थे।

कंपनी का रद हुआ था टेंडर

ट्रेन में खाने की सप्लाई का जिम्मा पहले कृष्णा इंटरप्राइजेज को दिया गया था। लेकिन खाने में लगातार मिल रही गड़बडि़यों के कारण उसका टेंडर कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने दीपक एंड कंपनी को खाना सप्लाई का काम दिया। लेकिन नई कंपनी भी पैसेंजर्स को बेहतर खाना उपलब्ध कराने में फेल साबित हो रही है। यह सुनकर पैंट्रीकार सुपरिंटेंडेंट ने भी कई परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। बताया गया कि ट्रेन बॉयलर खराब है। इसके अलावा हॉट केस ट्रे नहीं होने से भी परेशानी हो रही है।

Posted By: Inextlive