-बीबीएस कॉलेज में इंस्पायर साइंस कैम्प के दूसरे दिन रिमेंडर थ्योरम पर हुई चर्चा

ALLAHABAD: बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंस्पायर साइंस कैम्प के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में हरीश चन्द्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर बी। रामाकृष्णा ने रिमेंडर थ्योरम विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि यह शोध प्रमेय सिद्धांत आज के युग में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिसकी त्वरित गणना कोडिंग सिद्धांत एवं क्रीप्टोग्राफी में बहुतायत से होती है।

रक्षा क्षेत्र में हो रहा प्रयोग

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डिफेंस मटेरियल एवं स्टोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट कानपुर के डायरेक्टर प्रो। एसबी। यादव ने पदार्थ विज्ञान पर सरल एग्जाम्पल देकर उसपर विस्तार से बातें रखीं। उन्होंने अलग-अलग उत्पादों में विशिष्ट तरह के धातु मिश्रणों पर चर्चा की। इसके अलावा हवाई जहाज एवं अर्थ मूविंग उपकरणों में उपयोग होने वाले पदार्थो के गुण धर्म एवं उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि नाभकीय एवं नैनो मेटेरियल का रक्षा क्षेत्र में बहुतायत से इस्तेमाल होना शुरू हो गया है।

लैब से करवाया परिचित

दूसरे दिन कार्यक्रम के तीसरे सत्र में स्टूडेंट्स को कॉलेज में स्थित लैब में चल रहे प्रशिक्षण कार्य एवं अत्याधुनिक उपकरणों से परिचित करवाया गया। इस दौरान कॉलेज के वाइस प्रेसीडेंट दिलीप सिंह, कृपाराम मिश्र, कुलदीप सिंह, महानिदेशक प्रो। एसबीएल अस्थाना, डायरेक्टर सीईटी डॉ। सीपी सिंह, प्रोग्राम समन्वयक जितेन्द्र गुप्त एवं कार्यक्रम संचालिका निवेदिता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive