- 2008 पटना में खुला था आईआईटी, 2011 में बिहटा कैंपस की पड़ी थी नींव

PATNA: छह जुलाई को आईआईटी पटना का सातवां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह में बोईग इंडिया के चेयरमैन प्रत्यूष कुमार चीफ गेस्ट होंगे। इस दौरान कन्वोकेशन का भी आयोजन किया जाएगा। आईआईटी पटना ट्रांजिट कैंपस से ख्008 से पाटलिपुत्रा कालोनी स्थित न्यू पॉलिटेक्निक कैंपस में चल रहा है। पटना से फ्भ् किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहटा में भ्00 एकड़ के कैंपस में निर्माण कार्य चल रहा है। बिहटा कैंपस का नींव ख्0क्क् को तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने किया था।

न्यू कैंपस के उद्घाटन डेट को लेकर संशय

आईआईटी पटना का न्यू कैंपस में शिफ्टिंग न्यू सेशन से पहले होना था। डेट के बारे में अभी तक आईआईटी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी जा रही है। कैंपस के फ्88 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है। कैंपस में एकेडमिक ब्लाक, लाइब्रेरी सेंटर में होगा। ब्यॉयज हॉस्टल जी प्लस आठ होगा। यह करीबन एक हजार क्षमता का होगा। ग‌र्ल्स के लिए अलग से हॉस्टल होगा। फैकल्टी के बी टाइप, जी प्लस आठ स्टोरीड होगा। इसमें थ्री बीएचके फ्लैट में किचन प्लस हॉल होगा। वहीं स्टॉफ के लिए डी टाइप फ्लैट होगा। यह फ्लैट टू बीएचके होगा। इसके अलावा कैंपस में मार्केट, जिम, स्वीमिंग पूल सहित अनय आधुनिक सुवधिाएं होगी। मिली जानकारी के अनुसार कैंपस को राउंड दी क्लॉक बिजली के लिए खगौल ग्रिड से बिजली सप्लाई दिया जायेगा।

Posted By: Inextlive