निर्देश मिलते ही कचरे से ढेर से हटा ली गई मा‌र्क्सशीट

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग के बाहर कचरे में मा‌र्क्सशीट पड़ी हुई थी। इस मुद्दे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बीते सोमवार को बड़ी ही प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद सीसीएसयू के रजिस्ट्रार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच के आदेश होते ही गोपनीय विभाग के बाहर पड़े कचरे पर रखी हुई मा‌र्क्सशीट को हटा दिया गया। जानकारी में डाल दें कि अब इन मा‌र्क्सशीट को इकट्ठा करके रखा गया, बाद में इन्हें डंप किया जाएगा।

ये है मामला

सीसीएसयू के गोपनीय विभाग के बाहर कचरे का ढेर पड़ा था, जिसमें 2015 और 2017 की दो मा‌र्क्सशीट कचरे के ढेर के ऊपर आधी फटी हुई मिली थी। इनमें से एक मा‌र्क्सशीट तो 2015 के प्राइवेट के बागपत के किसी कॉलेज के स्टूडेंट की तो दूसरी मार्कशीट 2017 की सहारनपुर के स्टूडेंट की थी।

इस विषय में जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आगे के लिए अलर्ट भी कर जारी किया गया है कि इस तरह की गलती पकड़ी गई तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ज्ञान श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive