अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी

ALLAHABAD: अंतर जनपदीय तबादलों से जिले में आए शिक्षकों को तैनाती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। डायट यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही दो दिवसीय कांउसलिंग के दौरान कुल 583 शिक्षकों ने अलग-अलग स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प भरे। इस दौरान 578 लोगों काउंसलिंग में शामिल हुए। इसके पहले शुक्रवार की सुबह से ही शिक्षकों के डायट परिसर में काउंसलिंग के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह दस बजे से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान बीएसए संजय कुमार कुशवाहा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

वीडियो रिकार्डिग के बीच भराये गए विकल्प

स्कूलों में अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों की तैनाती के लिए विकल्प भराने की प्रक्रिया वीडियो रिकार्डिग के बीच करायी गई। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 321 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक काउंसलिंग कराने पहुंचे थे। जबकि स्थानांतरण से आए शेष शिक्षकों की काउंसलिंग गुरुवार को ही की जा चुकी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब शिक्षकों को उनके विकल्प और स्कूलों में शिक्षकों की मौजूद कमी के अनुसार ही तैनाती दी जाएगी। इस दौरान कुछ शिक्षकों ने हंगामा करके दबाव बनाने का भी प्रयास किया, लेकिन नियम के अनुसार तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Posted By: Inextlive