- पांच दिवसीय इंटर फैकेल्टी यूथ फेस्ट 23 फरवरी से

-संगीत, कला, साहित्य व रंगमंच से दिखेगी नए भारत की तस्वीर

बीएचयू अपने स्टूडेंट्स को वैश्रि्वक प्लेटफॉर्म देने के लिए हर साल इंटर फैकेल्टी यूथ फेस्ट स्पंदन का आयेाजन करता आ रहा है। इस बार इस आयोजन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भी झलक देखने को मिलेगी। यह फेस्ट 23 से 27 फरवरी तक विवि के विभिन्न विभागों में होगा। युवा महोत्सव में साहित्य, नृत्य-गीत-संगीत, नाट्य व दृश्यकला की कुल 31 स्पर्धाएं होंगी। इसमें महिला महाविद्यालय व दक्षिणी परिसर (बरकछा) भी पार्टिसिपेट करेगा।

अरुणाचल के छात्र होंगे शामिल

'स्पंदन' का थीम एक भारत-श्रेष्ठ भारत है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी विश्वविद्यालय-अरुणाचल प्रदेश के 50 छात्रों का सांस्कृतिक दल इस बार न सिर्फ आयोजन का साक्षी बनेगा, बल्कि कई स्पद्र्धा में शामिल भी होगा।

महोत्सव के लिए बनी समितियां

युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए 11 समितियां गठित की गईं हैं। वहीं, वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने प्राणि शास्त्र विभाग के प्रो। जगत कुमार राय को 'स्पंदन-2020' का संयोजक नामित किया है। स्पंदन का औपचारिक उद्घाटन 24 फरवरी की शाम चीफ गेस्ट पद्मश्री डॉ। सोमा घोष करेंगी। वहीं, 27 फरवरी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रो। सुरेश शर्मा होंगे।

कवि सम्मेलन व मुशायरा भी

स्पंदन के समापन के अगले दिन 28 फरवरी को छात्र कल्याण केंद्र-बीएचयू की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया है। इसमें सागर त्रिपाठी-मुंबई, डा। कलीम कैसर-गोरखपुर, यमुना प्रसाद उपाध्याय-फैजाबाद, जगदीश पंथी-सोनभद्र, भाल चंद्र त्रिपाठी-बहराइच, हरि नारायण सिंह हरीश-गाजीपुर, डॉ। प्रकाश उदय-वाराणसी, चांदनी पांडेय-कानपुर, नसीमा निशा-वाराणसी आदि अपने कलाम पेश करेंगे।

यहां होगा आयोजन

मुख्य आयोजन स्थल एंफीथिएटर ग्राउंड होगा। पं। ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह, केएन उडप्पा सभागार, स्वतंत्रता भवन, विज्ञान संस्थान के व्याख्यान संकुल, दृश्य कला संकाय सभागार व पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण सभागार में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।

Posted By: Inextlive