-यूपी एसटीएफ टीम ने नोएडा से दबोचा

LUCKNOW : यूपी एसटीएफ की टीम ने अवैध असलहों के शातिर तस्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छह पिस्टल बरामद की हैं। गिरफ्त में आया आरोपी इन असलहों को यूपी, दिल्ली समेत तमाम राज्यों में सप्लाई करता था। आरोपी से उसके साथियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

एमपी से खरीदकर लाता था

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक के मुताबिक, गाजियाबाद व नोएडा में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसकी जांच में डीएसपी राजकुमार मिश्र और उनकी टीम को लगाया गया था। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि तस्करों के गैंग का मेंबर अवैध असलहों के साथ सूरजपुर इलाके में मौजूद है। जिसके बाद एसटीएफ टीम ने निशानदेही वाली जगह घेराबंदी कर वहां मौजूद अलीगढ़ निवासी प्रेमपाल को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से छह पिस्टल .32 बोर बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमपाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के सैंदवा में कारीगरों से यह पिस्टल 12 हजार में खरीदकर लाता था और पश्चिमी यूपी, दिल्ली, समेत विभिन्न राज्यों में ले जाकर 25 हजार रुपये में बेचता था। एसएसपी पाठक ने बताया कि आरोपी प्रेमपाल को ढाई साल पहले 13 अवैध पिस्टल के साथ गाजियाबाद पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा था।

Posted By: Inextlive