भारतीय रिजर्व बैंक आज से अपनी ब्‍याज प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। लघु बचत योजनाओं पर रिजर्व बैंक का नया नियम आज से लागू होगा। सभी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.3 प्रतिशत की कटौती शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि सरकार तिमाही आधार पर दरों को बाजार संबद्ध करने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है।


तिमाही के आधार पर लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), किसान विकास पत्र (केवीपी) तथा वरिष्ठ नागरिक जमा जैसी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में आज एक बड़ा बदलाव हो जाएगा। आज से सभी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.3 प्रतिशत की कटौती शुरू हो जाएगी। हालांकि डाक विभाग के बचत बैंक खाते की ब्याज दर में कोई कमी नहीं की गई है। डाकघर बचत पर चार प्रतिशत की ब्याज दर को कायम रखा गया है। सबसे खास बात तो यह है कि अभी तक सालाना आधर पर तय होने वाले ब्याज दर को अब सरकार तिमाही के आधार पर करने जा रही है। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। आज 1 अप्रैल 2016 से इन सभी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.3 प्रतिशत की कटौती शुरू हो जाएगी। पीपीएफ पर ब्याज दर
इन सभी योजनाओं में अब एक अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक की अवधि के लिए पीपीएफ पर 8.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। जब कि अभी पीपीएफ पर ब्याज दर अभी 8.7 प्रतिशत के हिसाब से दिया जा रहा था। वहीं पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब 9.3 के बजाय 8.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि खाते पर भी नया ब्याज दर लागू होगा। इस योजना पर ग्राहकों को अब 9.2 के बजाय 8.6 प्रतिशत का ब्याज का लाभ ही मिल सकेगा। वहीं किसान विकास पत्र पर भी इसके दायरे में आ गया है। इसमें अब ब्याज दर  8.7 से घटाकर 7.8 प्रतिशत हो गया है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra