वित्तमंत्री पी चिदंबरम आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट की कुछ ख़ास बातें इस तरह हैं.


आपकी जेब पर असर1. छोटी कारों, दुपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों पर एक्साइज़ ड्यूटी को 12 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया गया.2. बड़े वाहनों पर एस्साइज़ ड्यूटी में कमी की सिफ़ारिश3. फ़ैक्टरी गेट टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत किया जाएगा.4. फ़ैक्टरी गेट टैक्स में कमी से देशी हैंडसेट सस्ते होंगे.5. महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बने निर्भया फ़ंड में 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन.सरकार के ख़र्च का ब्यौरा1. भारत ने वैश्विक आर्थिक ख़तरों के बीच से आगे बढ़ने के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया.2. जब अमरीका ने वित्तीय स्टिमुलस घटाया तो रुपये पर सबसे कम असर पड़ा.3. 2013-14 में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.6 प्रतिशत रहा.4. 2013-2014 में चालू घाटा 45 अरब डॉलर रुपये रहा.
5. खाद्य पदार्थों की महँगाई दर 13 से घट कर 6.2 प्रतिशत हो गई है.6. कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.6 प्रतिशत रही है.7. मैन्यूफ़ैक्चरिंग क्षेत्र में आई मंदी चिंता का कारण है.8. पूरे साल की विकास दर 4.9 रहने का अनुमान है.9. अर्थव्यवस्था पहले के मुक़ाबले अधिक स्थिर हुई है.

Posted By: Subhesh Sharma