- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से समय तय, सेंट-अप छात्रों को ही जारी होगा प्रवेश पत्र

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2020 में शामिल होने के लिए उच्च माध्यमिक स्कूल व कॉलेजों में 18 अक्टूबर से सेंट-अप परीक्षा आयोजित की जाएगी। समिति की ओर से जारी समय सीमा के आलोक में स्कूल व कॉलेजों में तैयारी शुरू है। सभी स्कूल प्रबंधनों की ओर से छात्रों को अनिवार्य रूप से परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया गया है। सभी को बताया गया है कि सेंट-अप परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ही वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2020 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की सेंट-अप परीक्षा 18 से 26 अक्टूबर तक होगी। परीक्षा में नियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को सेंट-अप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। सेंट-अप हुए विद्यार्थियों को ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive