आज यानी कि 9 दिसंबर को विश्वभर में इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे मनाया जाता है। हम आपको दुनिया के पांच सबसे ईमानदार देश के बारे में बताने जा रहे हैं।

कानपुर। आज यानी कि 9 दिसंबर को विश्वभर में इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस दिन को मनाये जाने का फैसला संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 31 अक्टूबर 2013 को जारी घोषणा-पत्र 58/4 के तहत लिया। पहली बार 9 दिसंबर, 2005 को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे मनाया गया था। इस दिन को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। ट्रांस्परेन्सी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार के मामले में भारत, पाकिस्तान और चीन की स्थिति लगभग एक जैसी है। यह कह सकते हैं कि तीनों देश एक तरह से दुनिया में भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल हैं।
117वें स्थान पर पाकिस्तान
2017 में भ्रष्टाचार को लेकर जारी ट्रांस्परेन्सी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, करप्शन के मामले में चीन की रैंकिंग 187 देशों में 77 स्थान पर है। करप्शन परसेप्शन इंडेक्स में चीन का स्कोर 41 रहा। अगर भारत और पाकिस्तान की बात करें तों भारत ट्रांस्परेन्सी इंटरनेशनल की लिस्ट में 40 स्कोर के साथ 81 नंबर पर मौजूद है, जबकि इस मामले में पाकिस्तान 32 स्कोर के साथ लिस्ट में 117वें स्थान पर है। इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है।

पांच ईमानदार देश

ट्रांस्परेन्सी इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने 2017 में न्यूजीलैंड को दुनिया का सबसे ईमानदार देश माना है। यह एशियाई पैसिफिक देश करप्शन परसेप्शन इंडेक्स में 90 के स्कोर के साथ दुनिया में अव्वल है। इसके बाद लिस्ट में दूसरे पायदान पर डेनमार्क का नाम है। इंडेक्स में इसे 89 अंक मिले हैं। फिर इस लिस्ट में फ़िनलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड समान अंको यानी कि 88 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

वाराणसी में अधिकारी के कार से घूस लेने पहुंचा बाबू गिरफ्तार

 

Posted By: Mukul Kumar