-237 करोड़ का आया खर्च

-38वें नेशनल गेम्स का शुभांकर होगा लॉन्च

DEHRADUN: देहरादून के रायपुर में आज उत्तराखंड के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा मिलने जा रहा है। ख्फ्7 करोड़ की लागत से बने इस राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स का आज सीएम हरीश रावत उद्घाटन करेंगे। यहां आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच एक टी-ख्0 मैत्री मैच भी खेला जाएगा। इस मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना, पीयूष चावला और उमंग शर्मा भी शिरकत करेंगे। इस स्टेडियम में ख्0क्8 में होने वाले फ्8वें नेशनल गेम्स भी होंगे। इस मौके पर नेशनल गेम्स का शुभांकर एवं लोगो का लोकार्पण किया जाएगा।

-----

स्टेडियम में प्रवेश की व्यवस्था

---सभी खिलाड़ी एवं उनके स्टाफ वीवीआईपी दर्शक एवं उच्चाधिकारी महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज से होते हुये वीआईपी गेट से राजीव गांधी स्टेडियम में प्रवेश करेगें।

---सामान्य जनता को स्टेडियम के गेट न.-ख् व उत्तरी द्वार गेट न.-फ् से प्रवेश कराया जायेगा।

स्टेडियम की ओर जाने के लिए यह रहेगा रूट

-देहरादून से सर्वेचौक होते हुये जाने वाले वाहनों के लिए, सर्वेचौक से होते हुए सहस्त्रधारा क्रांसिंग से लाडपुर तिराहा जाना होगा।

---मसूरी डायवर्जन से आने जाने वाले वाहन डायवर्जन से आईटीपार्क, नालापानी चौक, रायपुर बाजार की ओर से जाएंगे।

--डोईवाला क्षेत्र से आने वाले वाहन

मिंयावाला, नकरौंदा से रायपुर जाएंगे।

---रिस्पना व हरिद्वार बाईपास से आने वाले वाहन रिस्पना, जोगीवाला, पुलिया नम्बर म् होते हुए फव्वारा चौक, डोबाल चौक होते हुए जाएंगे।

--प्रिन्स चौक, सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन प्रिन्स चौक रेसकोर्स, फव्वारा चौक पुलिया न0-म् से लाडपुर तिराहा होते हुए जाएंगे।

-- आईएसबीटी से आने वाले वाहन आईएसबीटी, कारगी चौक, रिस्पना पुल, जोगीवाला होकर जाएंगे।

Posted By: Inextlive