RANCHI : वाह! क्या स्टेडियम है? यूं कहें कि ट्रूली इंटरनेशनल अद्भुत और शानदार. ऐसा स्टेडियम पहले कहीं नहीं देखा. मैंने तो कोलकाता के इडेन गार्डेन में भी मैच देखा है पर यहां की बात ही निराली है. यह कहना था धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देखने पहुंचे लोगों का. सुबह दस बजे से आम लोगों के लिए स्टेडियम ओपेन कर दिया गया था. संडे को सैकड़ों लोगों ने स्टेडियम देखा. देखनेवालों में यूथ से लेकर बच्चे तक शामिल थे.


तेज धूप से भी दिखे बेपरवाहइंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जनवरी में वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ था। इसके बाद से हर संडे स्टेडियम देखने के लिए आम लोग पहुंच रहे हैं.लोगों में स्टेडियम को देखने की इतनी उत्सुकता है कि उन्हें तेज धूप की भी परवाह नहीं थी। रांची के अलावा दूसरे शहर के लोग भी स्टेडियम की एक झलक पाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। कोई बाहर से इसका लुक देख रहा है, तो कोई अंदर जाकर इंटरनेशनल एहसास करना चाहता है। संडे को सुबह दस बजे से स्टेडियम का गेट ओपेने फॉर आल कर दिया गया था.जिसमें दिनभर में लगभग 400 लोग पहुंचे.लोग आ रहे थे और पूरा स्टेडियम घूमने के बाद वापस चले जा रहे थे।
पापा, वह देखो स्टेडियम की घास कितनी अच्छी लग रही हैचलिए ना वहां चलकर देखते हैं। यह कहना था स्टेडियम देखने आए एक बच्चे का। बच्चे ने स्टेडियम में इंट्री लेते ही अंदर जाने की जिद की और पिच की ओर बढऩे लगा.केवल इसी बच्चे की नहीं, बल्कि अन्य जो भी लोग स्टेडियम के गेट से प्रवेश कर रहे थे, उन्हें बस ग्राउंड पर जाने की चाहत थी। लेकिन 12 मई से होनेवाले आईपीएल मैच के लिए स्टेडियम में इंट्री बंद है, इसलिए कई लोग ग्राउंड के किनारे ही खड़े होकर नजारा देखते रहे।

दूसरे शहरों से आए लोगसिटी के स्टेडियम को देखने के लिए केवल रांची के लोग ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों के लोग भी पहुंचे। इनमें खूंटी,रामगढ़ और सिमडेगा के लोग ज्यादा थे। रामगढ़ से आए साईनाथ ने कहा - मैंने फस्र्ट टाइम स्टेडियम देखा है, पर जो भी कहिए यह लाजवाब है। जनवरी में वनडे नहीं देख पाया, लेकिन इस बार आईपीएल जरूर देखेंगे.  वहीं खूंटी से आए पार्थ सुमन ने कहा कि उन्होंने इडेन गार्डेन में मैच देखा है, लेकिन यहां की बात अलग है.ये स्टेडियम फिरोजशाह कोटला ग्राउंड से भी अच्छा है। इस बार आईपीएल का मैच जरूर देखेंगे। जेएससीए प्रेसीडेंट अमिताभ चौधरी भी एक बजे स्टेडियम पहुंचे.उन्होंने कहा कि स्टेडियम संडे को सबके लिए खोला जाता है.वहीं जब यहां लोग आते हैं, तो काफी अच्छा लगता है.साथ ही जब ये सुनने को मिलता है कि बहुत अच्छा बनाया गया है, तो संतुष्टि मिलती है कि मेहनत रंग लायी है।

Posted By: Inextlive