आशुतोष गोवारिकर की फिल्में अपने कंटेंट के साथ साथ स्टाइलिश कास्ट्यूम्स के लिए भी फेमस हैं. अब उन्होंने अपने इस क्रेज को एक लेबल आगे ले जाने का डिसीजन किया है. उन्होंने अपनी फिल्म के लिए इंटरटेशनल कास्ट्यूम डिजाइनर एप्रेल फैरी को साइन किया है.

आशुतोष गोवारिकर ‘जोधा अकबर’ जैसी सक्सेैजफुल और हिस्टॉरिकल फिल्म बना चुके हैं.  इन फिल्मों  मे कॉस्ट्यूम, लोकेशन और ट्रीटमेंट को काफी अप्रिशिएट किया गया था. अब आशुतोष ‘मोहनजोदड़ो’ बना रहे हैं. फिल्म पूरी तरह एपिक लगे, इसके लिए उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेटेड कॉस्ट्यूम डिजाइनर अप्रैल फेरी को फिल्म के लिए साइन किया है. फेरी इससे पहले फेमस हॉलीवुड फिल्मों ‘टर्मिनेटर 3 : राइज ऑफ मशीन’, ‘इलिजियम’, ‘सरोगेट्स’, ‘जुरासिक पार्क’ और नेक्स्ट  इयर आने वाली ‘रोबोकॉप’ के लिए काम कर चुकी हैं.
 फिल्म ‘मैवरिक’ के लिए उनका नाम 67 वें ऑस्कर अवॉर्डस में नॉमिनेट किया गया था, जबकि ‘रोम’ के लिए वे एमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. ‘मोहनजोदड़ो’ से जुड़ कर फेरी काफी खुश हैं. वे कहती हैं, ‘आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. खास बात यह है कि फिल्म का ताल्लुक काफी पहले के एरा से है. उस टाइम लोगों की ड्रेसिंग और लाइफ स्टाइल की जानकारी काफी कम लोगों को है. इसलिए उसके अकॉर्डिंग फिल्म के एक्टर्स कर कास्ट्यूम डिजाइन करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा.


 दूसरी तरफ आशुतोष गोवारिकर भी अप्रैल फेरी के साथ से काम करने से बेहद खुश हैं. वे कहते हैं, कि वे फेरी के काम के फैन हैं. वे लैविश लेबल पर पूरा एटमॉस्फियर और कास्ट्यूम क्रिएट करती हैं. ‘मोहनजोदाड़ो’ सिंधु घाटी सभ्यता के बैकग्राउंड में सेट एक एपिक लव स्टोरी है. इसे आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और डिज्नी इंडिया स्टूडियो बिजनेस मिलकर बना रही है. यह अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी. रितिक रोशन फिल्म के हीरो हैं, जबकि पूजा हेगड़े इस फिल्म से अपने करियर का डेब्यु कर रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth