आग का एक सुनिश्चित त्रिभुज होता है जिसके चलते वो उत्पन्न होती है। इसमें फ्यूल टेम्परेचर और ऑक्सीजन शामिल होते हैं। अगर कहीं आग लग जाए तो इन तीनों चीजों में से किसी एक को हटा दी जाए तो उसे आसानी से बुझाई जा सकती है। खैर आइये हम आपको इस अंतरराष्ट्रीय अग्निशामक दिवस के मौके पर आग रोकने के आसान उपाय बताते हैं।


एलपीजी गैस से ऐसे बरतें सावधानी कानपुर। 1. कानपुर आपदा प्रबंधन के चीफ ट्रेनर लखन शुक्ला बताते हैं कि घर या कहीं भी गैस सिलिंडर के आसपास कुछ ना रखें। क्योंकि इससे आग लगने या बढ़ने में काफी मदद मिलती है।    2. गैस लीक होने पर बिजली का स्विच ना दबाएं और गैस को खत्म करने के लिए खिड़की और दरवाजें दोनों खोलने के साथ पानी से फर्श की धुलाई कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि एलपीजी गैस भारी होने के कारण ऊपर तक नहीं उठता वो फर्श पर ही जमा होता है। इसके अलावा बिना फर्श की धुलाई किये घर में आग भी ना जलाएं।
3. अगर किसी कारण से सिलिंडर में आग लग भी जाती है तो उसे बुझाने के लिए सिलिंडर के बर्नर और फ्लेम के बीच गिले बोरे या कंपल से तेजी से प्रहार करें, इससे आग बुझ जायेगी। यहां एक और चीज का ध्यान देना बहुत जरूरी है, अगर सिलिंडर में आग लगी है और वह गिरा या उसके आकार किसी प्रकार का बदलाव हो चुका है तो तुरंत उस जगह को छोड़ दें क्योंकि वो कभी भी फट सकता है।

Posted By: Mukul Kumar