भारत और बांग्‍लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्‍सप्रेस के बाद एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। भारत रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है। भारत लगातार अपने रेलवे नेटवर्क को पड़ोसी देशों के साथ बढ़ाने की कोशिश में लगा रहता है। ऐसे में हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारत का रेलवे नेटवर्क फैला हुआ है।


बांग्लादेश भारत के बीच बंधन एक्सप्रेस शुरुप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने गुरुवार को कोलकाता और बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत की गई। पीएम मोदी, शेख हसीना व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक साथ ट्रेन के शुभारंभ में हरी झंडी दिखाई। बांग्लादेश रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया ट्रेन का नाम बंधन एक्सप्रेस है। 1- जोगबानी से विराटनगर लिंक नेपालभारत और नेपाल के बीच में दो रेलवे लिंक हैं। ये दोनो लिंक रेक्सओल जंक्शन, बिहार-सिरसा- परासा-जयनगर, बिहार-खजूरी और धनुशा है। यह बिहार सीमा से केवल 6 किमी की दूरी पर है।3- मैत्री एक्सप्रेस बांग्लादेश
मैत्री एक्सप्रेस एक इंटरनेशनल बॉर्डर ट्रेन है जो बंग्लादेश की राजधानी ढाका से भारत के कोलकाता के बीच चलती है। भारत और बांग्लदेश के बीच ये सिंगल रेलवे कनेक्ट है। हफ्ते में दोनो ओर से एक बार ये ट्रेन चलती है। मैत्री एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेलगाडी है। यह 14 अप्रैल, 2008 से आरंभ हुई है। 43 साल के लिए बंद रहने के बाद इसको पुन चालू किया गया था।


Posted By: Prabha Punj Mishra